Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsDurga Visarjan Administration on High Alert Amid Security Concerns

नेपाल सीमा से लेकर पूरे जिले में चप्पे-चप्पे पर दिखेगी खाकी

Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर में दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन हर्षोल्लास के साथ किया जाएगा। प्रशासन सुरक्षा के लिए अलर्ट है, खासकर नेपाल बॉर्डर पर। एसएसबी जवानों और पुलिस ने शरारती तत्वों पर नजर रखने की तैयारी की है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थThu, 2 Oct 2025 02:42 AM
share Share
Follow Us on
नेपाल सीमा से लेकर पूरे जिले में चप्पे-चप्पे पर दिखेगी खाकी

सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। गुरुवार को स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन हर्षोल्लास के माहौल में किया जाएगा। खुशियों पर किसी की बुरी नजर न पड़े इसे लेकर प्रशासन अलर्ट है। नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी जवान सतर्क हैं जो जिले भर में पुलिस अलर्ट हो गई है। शरारती तत्वों पर नजर रहेगी। अमन में खलल डालने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाएगा। जिला नेपाल बॉर्डर से सटा हुआ है। बेरोकटोक आवाजाही का फायदा उठा कर शरारती तत्व भारतीय सीमा में प्रवेश न कर सकें इसे लेकर सीमा के रखवाले एसएसबी जवान सक्रिय हो गए हैं।

बगैर जांच-पड़ताल के किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। सामानों की जांच के साथ आने वालों के पहचान पत्रों की जांच की जा रही है। संतुष्ट होने पर ही सीमा में प्रवेश दिया जा रहा है। सामानों की जांच के लिए डॉग स्क्वायड का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। गैरपरंपरागत मार्गों पर पेट्रोलिंग हो रही है। इसके लिए पूरे जिले में पुलिस सक्रिय है। अष्टमी से ही पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है। संवेदनशील स्थानों से लेकर चौक, चौराहों पर पुलिस तैनात है। अधिकारी गश्त कर सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं। संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है जिससे किसी प्रकार की गड़बड़ी न होने पाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।