Dumariyaganj Road Deterioration Causes Commuter Hardship जुड़वनिया से खुनखुन चौराहा जाने वाली सड़क जर्जर, परेशानी, Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsDumariyaganj Road Deterioration Causes Commuter Hardship

जुड़वनिया से खुनखुन चौराहा जाने वाली सड़क जर्जर, परेशानी

Siddhart-nagar News - 01 एसआईडीडी 12: डुमरियागंज क्षेत्र के जुड़वनिया से खुनखुन चौराहे की ओर जाने वाली सड़क जर्जर हो गई है।

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थThu, 2 Oct 2025 02:49 AM
share Share
Follow Us on
जुड़वनिया से खुनखुन चौराहा जाने वाली सड़क जर्जर, परेशानी

डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के जुड़वनिया गांव से खुनखुन चौराहा होते हुए आल्हेकुईंया मार्ग को जोड़ने वाली सड़क जर्जर हो चुकी है। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। लोगों का आरोप है की शिकायत के बावजूद जिम्मेदारों ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिसका खामियाजा राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है। जुड़वनिया गांव निवासी गुरू प्रसाद, उमेश चंद, राम तिलक, कुंवर कन्हैया वर्मा, जगराम, रामलाल यादव आदि का कहना है कि जुड़वनिया से सिलोखरा की ओर जाने वाली करीब डेढ़ किमी लंबी सड़क का अस्तित्व समाप्त हो चुका है। डामर का पता नहीं है, गिट्टियां उखड़ कर बिखरी हैं।

जिस पर आवागमन करने में राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम प्रधान गुरू प्रसाद वर्मा ने सांसद को पत्र लिख सड़क बनवाने की मांग की है। ग्राम प्रधान ने सांसद को लिखे पत्र में बताया है कि मार्ग की हालत बहुत खराब हो गई है। इससे सभी को आवागमन में परेशानी हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।