जर्जर सड़क पर आवागमन में राहगीरों को परेशानी, रोष
Siddhart-nagar News - 03 एसआईडीडी 15: डुमरियागंज क्षेत्र के रेहरा नहर पुल से जखौली गांव को जोड़ने वाली सड़क जर्जर हो गई है।

डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद । क्षेत्र के रेहरा गांव के नहर पुल से जखौली गांव तक जाने वाली दो किमी सड़क जर्जर हो गई है। इस पर आवागमन में राहगीरों को परेशानी हो रही है। विभागीय अधिकारियों से शिकायत के बावजूद जिम्मेदार अंजान बने हुए है। इससे क्षेत्रीय लोगों में रोष है। क्षेत्र के सरवर हुसैन, शेष राम यादव, मुख्तार काजी, रमन श्रीवास्तव, सूरज श्रीवास्तव, अनमोल श्रीवास्तव, परवेज अहमद आदि का कहना कि रेहरा नहर पुल से जखौली गांव को जोड़ने वाली लगभग दो किमी सड़क ख़राब हो गई है। वर्तमान में हालत यह है कि सड़क की गिट्टियां उखड़ गई हैं और उसमें जगह-जगह बने छोटे बड़े गड्ढे में बारिश का पानी जमा होने से परेशानी उठानी पड़ रही है।
इस सड़क से खौली, अरनी, तिलगडिया, बभनी के लोगों को आवागमन करते समय गड्ढों का अंदाजा न लगा पाने के कारण कभी कभार उसमें फंसकर गिर जाते हैं और चोटहिल भी होते है। उन्होंने उच्चाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से सड़क बनवाने की मांग की है। एसडीएम राजेश कुमार ने कहा कि शिक़ायती पत्र मिलने पर सड़क के निर्माण विभाग की जानकारी लेकर अधिकारी को निर्माण के लिए पत्र व्यवहार किया जाएगा। रेहरा नहर पुल से जखौली सहित अन्य गांव को जोड़ने वाली सड़क बीते तीन साल से जर्जर हालत में है। जिसकी शिकायत जिम्मेदारों से कई बार किया गया। लेकिन इसके बावजूद निर्माण को लेकर कोई सुधि अब तक नहीं ली गई है। जो हम लोगों के लिए बहुत ही चिंतनीय विषय है। - अतुल श्रीवास्तव, जखौली तीन किमी. सड़क पर जगह जगह गड्ढा बन गया है। जिसके कारण आवागमन सावधान होकर करना पड़ता है। दिन में किसी तरह चलते हैं। रात में जरा सी चूक होने पर सड़क पर वाहन सहित गिर जाते है। बारिश का समय चल रहा खेतों के बीच सड़क होने के वजह से उस पानी भी जमा हो जाता है। सड़क निर्माण की बहुत जरूरत है। - सुमित श्रीवास्तव, जखौली
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




