ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशडीपीआरओ करेंगे सचिव के खिलाफ अनुशासनिक जांच

डीपीआरओ करेंगे सचिव के खिलाफ अनुशासनिक जांच

सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज ब्लॉक के भानपुररानी गांव में सचिव की ओर से सामुदायिक शौचालय के निर्माण में कार्य कराए बगैर भुगतान के मामले की अनुशासनिक...

डीपीआरओ करेंगे सचिव के खिलाफ अनुशासनिक जांच
हिन्दुस्तान टीम,सिद्धार्थSun, 22 May 2022 01:51 AM
ऐप पर पढ़ें

सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज ब्लॉक के भानपुररानी गांव में सचिव की ओर से सामुदायिक शौचालय के निर्माण में कार्य कराए बगैर भुगतान के मामले की अनुशासनिक जांच जिला पंचायत राज अधिकारी को सौंपा गया है। सीडीओ पुलकित गर्ग ने बताया कि भानपुररानी व मस्जिदिया गांव में सामुदायिक शौचालय मद में बिना कार्य कराए भुगगतान का मामला प्रकाश में आया है। डीपीआरओ के निरीक्षण में पंचायत सचिव विनय सिंह ने बताया कि पूर्व में तैनात सचिव लवकुश की ओर से 4.08 लाख के सापेक्ष 3.72 लाख का भुगतान कर लिया गया है। कई बार कहने के बाद भी अब तक भुगतान की गई धनराशि के सापेक्ष शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण नहीं कराया जा रहा है। तत्कालीन सचिव लवकुश को कारण बताओ नोटिस भी दी गई। अब तक उनकी ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया है। सीडीओ ने बताया कि ग्राम पंचायत अधिकारी लवकुश के खिलाफ अनुशासनिक जांच डीपीआरओ को सौंपी गई है। जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मिली जांच की रिपोर्ट जल्द ही सौंप दी जाएगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें