समय से गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराएं निर्माण कार्य
Siddhart-nagar News - 07 एसआईडीडी 07: डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने रविवार को निर्माणाधीन जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय का निरीक्षण किया

सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। डीएम डॉ.राजा गणपति आर ने जोगिया-पकड़ी मार्ग पर रविवार को निर्माणाधीन जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय भवन एवं विश्राम गृह का निरीक्षण किया। इस दौरान निर्माणाधीन भवन का इस्टीमेट एवं नक्शा देखा। कार्यदायी संस्था सिडको के एई को थर्ड पार्टी सत्यापन कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही समय से एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्माण कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया। डीएम ने शोहरतगढ़ ब्लॉक के गजहड़ा से सेंगवारे संपर्क मार्ग का निरीक्षण किया। सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग की ओर से कराया जा रहा है। इस्टीमेट एवं एमबी देखा। सड़क की लंबाई आठ सौ मीटर है।
डीएम ने सड़क को खुदवाकर देखी। सही पाया। समय से एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया। इसी प्रकार डीएम ने मड़वा नहरी संपर्क मार्ग से टोला गजहड़ा संपर्क मार्ग का निरीक्षण किया। समय से एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




