अंग्रेजों के नाम दर्ज भूमि को सरकारी घोषित करने की कवायद
Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम जिला प्रशासन ने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों

सिद्धार्थनगर। हिन्दुस्तान टीम जिला प्रशासन ने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार किया है। जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर के आदेश पर तहसीलदार शोहरतगढ़ की रिपोर्ट के आधार पर मिस डोरा एलेन निवेन सहित अन्य अंग्रेजों के नाम वाली भूमि को सरकारी घोषित करने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। जिलाधिकारी के न्यायालय में 29 सितंबर को सुनवाई होगी। यदि कोई पक्षकार अनुपस्थित रहता है, तो एकपक्षीय आदेश पारित कर दिया जाएगा और भूमि को राजस्व अभिलेखों में सरकार के नाम दर्ज कर दिया जाएगा। तहसील शोहरतगढ़ क्षेत्र के ग्राम बजहा, जमुहवा व चकईजोत की राजस्व भूमि पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया था।
उप जिलाधिकारी शोहरतगढ़ द्वारा जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बाद यह पाया गया कि ग्राम बजहा में मिस डोरा एलेन निवेन व अन्य के नाम दर्ज भूमि (348 गाटा संख्या, रकबा 0.006260), ग्राम जमुहवा में मिसेज एलन एन्डरसन एलन हैमिल्टन जेम्स हैमिल्टन एन्डरसन एलन निवेन व अन्य के नाम भूमि (कुल कई गाटा संख्या, लगभग 1.4 एकड़), चकईजोत में मिस्टर विलियम पीटर मौरिस व अन्य के नाम भूमि (गाटा संख्या 360, रकबा 0.172260) दर्ज है। इन सभी भू-खण्डों को सरकारी संपत्ति घोषित करने के लिए नोटिस जारी किया गया है। सभी संबंधित पक्षों को निर्देशित किया है कि वे 29 सितम्बर 2025 को पूर्वाह्न 12.30 बजे जिलाधिकारी की अदालत में उपस्थित होकर अपने-अपने पक्ष प्रस्तुत करें। यदि कोई पक्षकार अनुपस्थित रहता है, तो एकपक्षीय आदेश पारित कर दिया जाएगा और भूमि को राजस्व अभिलेखों में सरकार के नाम दर्ज कर दिया जाएगा। डीएम डॉ. राजा गणपति आर ने बताया कि सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राजस्व विभाग की ओर से लगातार ऐसी संपत्तियों की पहचान की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




