DIG Sanjeev Tyagi Addresses Theft Issues and Drone Safety in Siddharthnagar चोर,ड्रोन संबंधी अफवाहों ,मॉब लिंचिंग व चोरी की घटनाओं को लेकर डीआईजी ने किया जागरूक, Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsDIG Sanjeev Tyagi Addresses Theft Issues and Drone Safety in Siddharthnagar

चोर,ड्रोन संबंधी अफवाहों ,मॉब लिंचिंग व चोरी की घटनाओं को लेकर डीआईजी ने किया जागरूक

Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। जिले में हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर पहुंचे डीआईजी संजीव त्यागी ने शहर के सनई के होटल में लगाई जनचौपाल में कहा कि का

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थWed, 17 Sep 2025 04:24 AM
share Share
Follow Us on
चोर,ड्रोन संबंधी अफवाहों ,मॉब लिंचिंग व चोरी की घटनाओं को लेकर डीआईजी ने किया जागरूक

सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। जिले में हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर पहुंचे डीआईजी संजीव त्यागी ने शहर के सनई के होटल में लगाई जनचौपाल में कहा कि कानून अपने हाथ में न लें। उन्होंने चोर,ड्रोन संबंधी अफवाहों ,मॉब लिंचिंग व चोरी की घटनाओं को लेकर लोगों को जागरूक किया। डीआईजी ने जनचौपाल के दौरान जनता से सीधा संवाद स्थापित करते हुए उनकी समस्याएं सुनीं। त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। लोगों को ड्रोन/चोरी/चोर संबंधी अफवाहों से सचेत करते हुए जागरूक किया। कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा लागू ड्रोन प्रचालन सुरक्षा नीति-2023 के मुख्य बिंदुओं ड्रोन उड़ाने से पूर्व संबंधित थाने में पंजीकरण कराने, किसी भी प्रकार से ड्रोन का उपयोग करने से पूर्व थाना स्तर से अनुमति प्राप्त करने, ड्रोन का अनधिकृत उपयोग करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होने आदि से अवगत कराया।

डीआईजी ने लोगों से अपील की कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि, वस्तु या ड्रोन उड़ान की सूचना तत्काल पुलिस को दें। चोरी/लूट की घटनाओं की रोकथाम के लिए सतर्क रहें, अफवाहों पर ध्यान न दें। किसी अजनबी या मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति को चोर मानकर कानून अपने हाथ में न लें बल्कि तत्काल पुलिस को सूचित करें। रात्रि गश्त एवं नाइट पुलिसिंग में पुलिस को पूरा सहयोग करें। डीआईजी ने एसपी डॉ.अभिषेक महाजन को सभी थाना क्षेत्रों में प्रभावी निगरानी एवं एलआईयू को सक्रिय रखने, रात्रि गश्त को और अधिक सघन बनाकर चेकिंग अभियान चलाने, ड्रोन संबंधी किसी भी सूचना पर तत्काल आवश्यक कार्रवाई सुनश्चिति कराने व ड्रोन प्रचालन सुरक्षा नीति-2023 के अनुपालन का ध्यान रखने व सोशल मीडिया/अफवाहों पर भी निरंतर निगरानी रखते हुए साइबर टीम को सक्रिय करने को कहा। इस दौरान एएसपी प्रशांत कुमार प्रसाद, सीओ विश्वजीत सौरयानी, सुजीत कुमार राय, मयंक द्विवेदी, रोहिणी यादव आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।