Daylight Burglary at Teacher s Home in Deipar Village शिक्षामित्र के घर में दिनदहाड़े चोरी, पुलिस से शिकायत, Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsDaylight Burglary at Teacher s Home in Deipar Village

शिक्षामित्र के घर में दिनदहाड़े चोरी, पुलिस से शिकायत

Siddhart-nagar News - भवानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। घटना के समय घर पर कोई नहीं था। चोर घर का जंगला तोड़कर अंदर घुसे और 20 हजार रुपये नगदी व हजारों का सामान लेकर फरार हो

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSun, 29 Dec 2024 01:13 AM
share Share
Follow Us on
शिक्षामित्र के घर में दिनदहाड़े चोरी, पुलिस से शिकायत

भवानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद।

भवानीगंज थाना क्षेत्र के देईपार गांव में शनिवार को दिनदहाड़े महिला शिक्षामित्र के घर में चोरी हो गई। घटना के समय घर पर कोई नहीं था। चोर घर का जंगला तोड़कर अंदर घुसे और 20 हजार रुपये नगदी व हजारों का सामान लेकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

देईपार गांव निवासी महिला शिक्षामित्र सुमन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह घर में अपने चार बच्चों के साथ रहती हैं। पति रोजी रोटी को लेकर गुजरात में रहते हैं। वह हर दिन की तरह अपने निर्धारित समय पर महतिनिया प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाने गई थी। बड़ी लड़की धुपा देवी पढ़ने चली गई थी और तीन बच्चे बस्ती जिले के नारखोरिया में पढ़ने चले गए थे। छोटी लड़की नाव्या और कृष्णा जब स्कूल से आए और ताला खोला और घर के पीछे आंगन में हाथ पैर धुलने गए तो देखा कि जंगला निकाल कर नीचे रखा है और ज़ब कमरे मे गए तो अलमारी खुली हुई थी। बक्से का ताला भी टूटा था। बच्चों ने बगल से मोबाइल लेकर हमें फोन किया। घर पहुंच कर देखा कि घर में रखा कान का टप, पायल तीन जोड़ी, बिच्छूआ चार जोड़ी चांदी 50 ग्राम, 20 हजार नगद गायब है। भवानीगंज थाने के एसआई अजय कुमार कनौजिया ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।