कार की टक्कर से साइकिल सवार युवक की मौत
डिड़ई। शिवनगर थाना क्षेत्र के खैरटिया पॉवर हाउस के पास बुधवार की रात कार

डिड़ई। शिवनगर थाना क्षेत्र के खैरटिया पॉवर हाउस के पास बुधवार की रात कार की टक्कर से साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शिवनगर थाना क्षेत्र में खैरटिया पॉवर हाउस के पास बुधवार की रात बांसी थाना क्षेत्र के उदयपुर गांव निवासी हरिशचंद्र(30) पुत्र कांशीराम साइकिल से जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रही एक कार से टक्कर हो गई। इससे साइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
