Corruption in Siddharthnagar Health Department Favoritism in Staff Allocation पटल आवंटन में लिपिक व डाटा इंट्री ऑपरेटर पर दरियादिली, Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsCorruption in Siddharthnagar Health Department Favoritism in Staff Allocation

पटल आवंटन में लिपिक व डाटा इंट्री ऑपरेटर पर दरियादिली

Siddhart-nagar News - ल किया आवंटित पटल आवंटन में सीएमओ की दरियादिली के विरुद्ध उठने लगे विरोध के स्वर सिद्धार्थनगर। सुजीत अग्रहरि स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ कार्यालय में एक

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSat, 24 May 2025 01:26 AM
share Share
Follow Us on
पटल आवंटन में लिपिक व डाटा इंट्री ऑपरेटर पर दरियादिली

सिद्धार्थनगर, हिटी। स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ कार्यालय में एक प्रधान सहायक, छह वरिष्ठ व चार कनिष्ठ सहायक सेवारत हैं, बावजूद सीएमओ ने पटल आवंटन में दो कर्मियों पर जमकर दरियादिली दिखाई है। इसमें एक वरिष्ठ सहायक (लिपिक) विवेक तिवारी व दूसरा डाटा इंट्री ऑपरेटर सतीश चंद्र पटेल शामिल हैं। एनएचएम कर्मियों के मनमाना तैनाती को लेकर चर्चा में रहे लिपिक विवेक तिवारी को सीएमओ ने सर्वाधिक महत्वपूर्ण पटल आवंटित किया है, जबकि लोकायुक्त की जांच में दोषी डाटा इंट्री ऑपरेटर सतीश चंद्र पटेल को मानव संपदा, आईजीआरएस पटल आवंटित कर कार्य लिया जा रहा है। दोनों को मलाईदार पटल आवंटित करने पर अंदरखाने में विरोध के स्वर उठने लगे हैं।

दरअसल, पूर्व में तत्कालीन प्रभारी सीएमओ रहे डॉ. डीके चौधरी के कार्यकाल में वरिष्ठ सहायक विवेक तिवारी ने जमकर मिलीभगत से अपना सिक्का चलाया। इन्होंने सेटिंग करके जनपद भर में मनमाने तरीके से एनएचएम के संविदा कर्मियों का ट्रांसफर पोस्टिंग किया। एएनएम व स्टॉफ नर्स को मनमाफिक पोस्टिंग मिली। एक-एक जगह पर दो-दो एएनएम की तैनाती कर दी गई है। पीएचसी की स्टॉफ नर्स को जिला अस्पताल में पोस्ट किया है। सीएचओ के ब्लॉकों में परिवर्तन कर दिया गया। यह सब खेला जिला स्वास्थ्य समिति (डीएचएस) में प्रस्ताव लाए बगैर किया गया। वर्तमान समय में इस अव्यवस्था को सही किया जा रहा है। पटल सहायक विवेक तिवारी का यह सब खेला होने के बाद भी सीएमओ ने इन्हें एनएचएम कर्मियों का स्थापना (आशा, एएनएम, सीएचओ, कंप्यूटर ऑपरेटर संबंधी कार्य), ट्रांसफर, पोस्टिंग, खरीद-फरोख्त, चिकित्सा प्रतिपूर्ति, स्टेट बजट, अंधता निवारण भुगतान, कुष्ठ नियंत्रण कार्यक्रम भुगतान, बायोमेडिकल आदि का कार्य आवंटित कर रखा है। ट्रांसफर-पोस्टिंग में मनमर्जी चलाया पटल सहायक चर्चा में रहा है। यह सब जानते हुए भी सीएमओ द्वारा लिपिक को सभी मलाईदार पटल आवंटित करना सवाल खड़े कर दिया है। ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, पत्नी के नाम पर ठेकेदारी करने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग के नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में संविदा डाटा इंट्री ऑपरेटर सतीश चंद्र पटेल समेत कई लोगों के विरुद्ध लोकायुक्त में शिकायत हुई थी। शिकायत की जांच में आरोप पुष्ट हुए हैं। जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि ऑपरेटर की पत्नी यानी पुष्पा सेल्स फर्म को अनुचित तरीके से ठेकेदारी का लाभ देने की पुष्टि हुई है। इतना गंभीर आरोप होने के बाद भी ऑपरेटर पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई, बल्कि सीएमओ की दरियादिली बरकरार है। सीएमओ की कृपा से ऑपरेटर को प्रशासनिक अधिकारी/ बाबूओं के पटल का कार्य नियम विरुद्ध तरीके से दिया गया है। ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, बाबूओं के पटल का कार्य देख रहा संविदा ऑपरेटर सीएमओ ने संविदा डाटा इंट्री ऑपरेटर सतीश चंद्र पटेल को नियमित टीकाकरण (आरआई) के निर्धारित कार्य के अलावा मानव संपदा पोर्टल, आईजीआरएस (शिकायत) का कार्य दे रखा है। इसके अलावा सीएमओ कार्यालय के वैक्सीन स्टोर के आईओ का भी चार्ज ऑपरेटर के पास है। यह चिकित्सकों का सीआर भी भरता है। जिसमें वसूली की भी बात बड़ी तेजी से चर्चा में है। इसे लेकर चिकित्सकों ने कई बार नाराजगी भी व्यक्त किया है। उक्त ऑपरेटर के विभाग में रहते हुए ठेकेदारी करने की पुष्टि होने के बाद भी नियम विरुद्ध तरीके से प्रशासनिक अधिकारी/ बाबूओं के पटल का कार्य देना सवाल खड़े किया है। जबकि सीएमओ कार्यालय में कमीशन को लेकर पहले से ही रार छिड़ा है। ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, यह बाबू भी देख रहे हैं पटल प्रशासनिक अधिकारी अशोक कुमार पाठक एएनएम स्थापना, चिकित्सक स्थापना व वेतन संबंधी कार्य देखते हैं। वरिष्ठ सहायक महेंद्र कुमार के पास पेंशन, कोर्ट केस, नैदानिक स्थापना, नौगढ़ पीएचसी का चार्ज है। संजय कुमार वर्मा दिव्यांग जन का पटल, तनवीर अहमद के पास लिपिक स्थापना, सरकारी कर्मियों के वेतन संबंधी कार्य, मुरारी प्रसाद के पास ट्रेजरी संबंधी कार्य, हरिराम श्रीवास्तव के पास डिस्पैच, रोहित वर्मा पीसीपीएनडीटी, एआरओ स्थापना व एलटी स्थापना का चार्ज देखते हैं। जबकि कनिष्ठ सहायक अभिनव मणि त्रिपाठी बी/ डी फार्मा प्रशिक्षण, वेक्टर वार्न, जन्म-मृत्यु संबंधी कार्य, सलोनी पासवान अंधता निवारण वेतन, अखिलेश कुमार डिस्पैच में सहयोग, भानू प्रिया पांडेय डिस्पैच में सहयोग का चार्ज है। ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, डाटा इंट्री ऑपरेटर सतीश चंद्र पटेल मानव संपदा पोर्टल, आईजीआरएस का कार्य सिर्फ देख रहे हैं। विभाग में कोई कर्मी उक्त कार्य नहीं कर पा रहा है है, ऐसे में उन्हें देखने के लिए कहा गया है। चिकित्सकों का सीआर भरने का उन्हें राइट नहीं है। विवेक तिवारी के पटल के संबंध में देखेंगे। डॉ. रजत कुमार चौरसिया, सीएमओ ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।