सड़क से सटाकर हो रहा नाला निर्माण, रोष
Siddhart-nagar News - पथरा बाजार में जिला पंचायत द्वारा कम्हरिया बुजुर्ग गांव तक मनमाने तरीके से नाले का निर्माण किया जा रहा है। इससे सड़क सकरी हो जाएगी और यातायात बाधित होगा। स्थानीय लोगों में रोष है क्योंकि पहले यहां...
पथरा बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। पथरा बाजार कस्बे से कम्हरिया बुजुर्ग गांव तक जिला पंचायत की ओर से मनमाने तरीके से नाले का निर्माण किया जा रहा है। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के निर्देश के बावजूद सड़क से सटाकर नाला बनवाया जा रहा है। इससे मार्ग सकरा हो जाएगा, यातायात भी बाधित होगा और कस्बे में लम्बा जाम लगेगा। इससे आसपास के लोगों में रोष है। पिछले दिनों पीडब्ल्यूडी विभाग के सहायक अभियंता व जेई ने निर्माणाधीन नाले का निरीक्षण किया था। उन्होंने उच्चाधिकारियों समेत जिला पंचायत के अधिकारियों से फोन पर बात कर नाले को सड़क से तीन मीटर के बाद बनाने के लिए कहा था पर बावजूद नाला सड़क से सटाकर ही बनाया जा रहा है। स्थानीय कृपाशंकर, रामनयन, नूर मोहम्मद, सोनू सिंह, महेन्द्र आदि ने कहा कि इस जगह पर पहले कभी नाला नाली नहीं था और उसके बनने से कोई फायदा भी नहीं है। जिस तरह निर्माण कराया जा रहा है, उधर आबादी ही नहीं है। जबकि सड़क के दूसरे तरफ घनी आबादी है। ऊपर से सड़क से सटाकर नाला बनवाने से यातायात बाधित होगा। पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता केपी भारती ने बताया कि इस बारे में पहले ही रोका गया था। बिना अनुमति के नाले का निर्माण कराया जा रहा। मौके पर जाकर देखता हूं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।