ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशछात्रा के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखा कॉलेज संचालक गिरफ्तार

छात्रा के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखा कॉलेज संचालक गिरफ्तार

रविवार को वायरल हुआ था वीडियो, केस दर्ज होने के बाद था फरार होने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को संचालक को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। लोटन कस्बे...

छात्रा के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखा कॉलेज संचालक गिरफ्तार
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सिद्धार्थWed, 01 Nov 2023 02:45 AM
ऐप पर पढ़ें

लोटन, हिन्दुस्तान संवाद।
लोटन कोतवाली क्षेत्र के लोटन कस्बा में संचालित एक कॉलेज के संचालक का एक छात्रा के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को संचालक को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।

लोटन कस्बे में संचालित कॉलेज के संचालक क्षेत्र के खखरा बुजुर्ग गांव निवासी गोविंद यादव का कॉलेज की ही छात्रा के साथ आपत्तिजनक वीडियो रविवार को वायरल हुआ था। वीडियो में क्लास रूम के अंदर संचालक छात्रा को गले लगाता है और हरकतें करता है। लोटन क्षेत्र के महदेइया गांव निवासी भाजपा मंडल अध्यक्ष दृग नारायन सिंह ने इस बारे में पुलिस को तहरीर दी कि वायरल वीडियो से क्षेत्र का नाम खराब हो रहा है। आरोपित संचालक के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सोमवार को आरोपित संचालक पर धारा 354 के तहत केस दर्ज कर आरोपित को तलाश रही थी। मंगलवार को पुलिस ने आरोपित गोविंद यादव को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। लोटन कोतवाली प्रभारी यशवंत सिंह ने कहा कि आरोपित को उसके खखरा बुजुर्ग स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें