बिगड़े मौसम का सेहत पर बढ़ा प्रभाव, अस्पतालों में भीड़
Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। मौसम बार बार बदल रहा है। ऐसे में लोगों की सेहत

सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। मौसम बार बार बदल रहा है। ऐसे में लोगों की सेहत भी खराब हो रही है। लोग सर्दी, जुकाम, वायरल फीवर के अलावा डायारिया से ग्रसित हो रहे हैं। सोमवार को माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज से संबद्ध संयुक्त जिला अस्पताल की ओपीडी में चिकित्सकों को दिखाने के लिए एक हजार से अधिक मरीजों ने अपने पर्चे बनवाए हैं। बदलते मौसम में चिकित्सक मरीजों को सावधानी बरतने साथ ही हरी सब्जियों के सेवन की सलाह दे रहे हैं। मौसम में बदलाव के कारण वायरल बुखार, खांसी, जुकाम, और पेट दर्द जैसी मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है।
प्रतिदिन जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। मरीजों की संख्या में अचानक हुई वृद्धि के कारण ओपीडी में लंबी कतारें लग रही हैं। सोमवार को संयुक्त जिला अस्पताल में डॉक्टर के कक्षों के बाहर भी भीड़ देखने को मिली। बदलते मौसम में चिकित्सक खान-पान में एहतियात बरतने और ताजा व संतुलित भोजन करने की सलाह दे रहे हैं। बदलते इस मौसम में खासकर बच्चों और बुजुर्गों की परेशानी बढ़ाई है। मौसम के उतार-चढ़ाव के कारण वायरल बुखार के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। वायरल फीवर समेत सर्दी, खांसी, और जुकाम से पीड़ित लोगों की संख्या भी अस्पतालों में बढ़ी है। वहीं डायरिया तो लोगों का पीछा नहीं छोड़ रहा है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एके झा ने बताया कि मौसम के उतार-चढ़ाव के कारण संक्रामक रोग से पीड़ितों की संख्या में वृद्धि हुई है। अस्पताल आने वाले मरीजों को उचित सलाह के साथ ही निशुल्क जांच व दवाएं उपलब्ध कराया जा रहा है। दिन में धूप, रात में ठंडक से परेशानी बदलते मौसम का असर लोगों की सेहत पर साफ दिखने लगा है। दिन में धूप और रात में ठंडक के चलते बीमारियों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। जिला अस्पताल से लेकर निजी क्लीनिक तक मरीजों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सीबी चौधरी ने बताया कि मौसम बदलने पर शरीर की प्रतिरोधक क्षमता प्रभावित होती है। ऐसे में वायरल संक्रमण तेजी से फैलता है। सबसे अधिक प्रभावित छोटे बच्चे और बुजुर्ग हो रहे हैं। लोगों को चाहिए कि उबला या साफ पानी पिएं और तैलीय-भोजन से परहेज करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




