सड़क निर्माण धीमी होने पर सीडीओ ने जताई नाराजगी
11 एसआईडीडी 13: इटवा क्षेत्र के झकहिया कठेला मधवापुर कला मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का सोमवार को सीडीओ जयेंद्र कुमार ने निरीक्षण...

सिद्धार्थनगर। निज संवाददाता
लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड एक इटवा प्रखंड में आरआईडीएफ नाबार्ड योजना के तहत झकहिया कठेला मधवापुर कला मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार ने सोमवार को औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कार्य की गति धीमी होने पर नाराजगी जताई। साथ ही तय समय में गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के लिए निर्देशित किया।
सीडीओ को बताया कि झकहिया कठेला मधवापुर कला मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य की स्वीकृत लागत 32.99 करोड़ है। इसके सापेक्ष प्रथम किश्त के रूप में 6.04 करोड़ अवमुक्त किया गया है। इस मार्ग के दोनों तरफ 1.725 मीटर चौड़ीकरण कार्य कराया जा रहा है। सहायक अभियंता ने बताया कि मार्ग की लंबाई 17.10 किमी के सापेक्ष 16 किमी में चौड़ीकरण कार्य पूर्ण हो गया है। कुछ स्थानों पर विवाद होने के कारण कार्य नहीं हो सका है। कार्य पूर्णता की संभावित तिथि दिसंबर 2022 है। सीडीओ ने निर्माण कार्य की गति धीमी होने पर सहायक अभियंता को तीव्र गति से कार्य कराने के लिए निर्देश दिया। बाद में सीडीओ ने इटवा क्षेत्र के कठेला गर्वी गांव में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में कराए गए इंटरलॉकिंग कार्य एवं वित्तीय वर्ष 2022-23 में कराए गए पौधरोपण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय बीडीओ राजकुमार आदि मौजूद रहे।
