धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में प्रधानाध्यापक पर केस
बांसी कस्बे के ईटन इंग्लिश मीडियम स्कूल का मामला श मीडियम स्कूल के प्रधानाध्यापक पर धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में पुलिस ने मंगलवार को केस दर्ज कर...

बांसी। हिन्दुस्तान संवाद
बांसी कस्बे के ईटन इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्रधानाध्यापक पर धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में पुलिस ने मंगलवार को केस दर्ज कर लिया है। वहीं मामले की विवेचना सीओ बांसी देवी गुलाम सिंह को सौंप दी गई है।
प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को ईटन इंग्लिश मीडियम स्कूल पर प्रार्थना सभा के माध्यम से धर्म परिवर्तन कराने की शिकायत आई थी। मौके पर हिंदू संगठनों की मांग पर एसडीएम भी पहुंचे थे। तमाम हिंदू संगठनों ने उन्हें ज्ञापन भी सौंपा था। एसडीएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच का आदेश दिया था। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर मंगलवार को क्षेत्र के सरहुआ गांव निवासी एक दलित की तहरीर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक डीएस डासन पर धारा 188, 504, 506, 3/5 उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 व 3/1(घ) एससीएसटी एक्ट का केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की विवेचना सीओ देवी गुलाम सिंह को सौंपी गई है।
