Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsCareer Guidance Fair Organized at Siddharthnagar School
कॅरियर विकल्पों और प्रतियोगी परीक्षाओं के दिए गए टिप्स

कॅरियर विकल्पों और प्रतियोगी परीक्षाओं के दिए गए टिप्स

संक्षेप: Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज तेतरी बाजार में शुक्रवार को कॅरियर गाइडेंस

Sat, 13 Sep 2025 05:07 AMNewswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थ
share Share
Follow Us on

सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज तेतरी बाजार में शुक्रवार को कॅरियर गाइडेंस मेला का आयोजन किया गया। इस मौके पर बच्चों को उनकी पढ़ाई, उनके भविष्य की दिशा व कॅरियर संबंधी विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। इस मौके पर कॅरियर विकल्पों और प्रतियोगी परीक्षाओं के टिप्स भी दिए गए। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि राजकीय इंटर कॉलेज नौगढ़ के प्रधानाचार्य दयाशंकर यादव ने कहा कि बदलते समय में शिक्षा के साथ कॅरियर गाइडेंस भी बच्चों के लिए अत्यंत आवश्यक है। विद्यालय का प्रयास हो चाहिए कि छात्र-छात्राओं को समय-समय पर विभिन्न क्षेत्रों की जानकारी देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की राह प्रशस्त किया जाए।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

कहा कि ऐसे आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए। इससे बच्चों को पढ़ाई के साथ कॅरियर के प्रति जागरूकता मिलती रहेगी। जिला समन्वयक भारद्वाज शुक्ला ने कहा कि अभिभावकों और शिक्षकों का आपसी सहयोग बच्चों की सफलता की कुंजी है। अभिभावकों को भी बच्चों के अध्ययन में सकारात्मक माहौल बनाने की जरूरत है। जीजीआईसी की प्रधानाचार्या शिवा शर्मा ने कॅरियर विकल्पों और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को लेकर जानकारी दी। कार्यक्रम की नोडल मंशा मद्धेशिया ने बताया कि बच्चों की रुचि और क्षमता के अनुरूप उन्हें मार्गदर्शन मिलना चाहिए। संचालन फिजा परवीन, कुमारी नेहा ने किया। इस दौरान रानू यादव, निशा सिंह, अख्तर जहां, शांति यादव, निशात फातमा, श्वेता, सुमन प्रजापति, सीना भारती, वैष्णवी आदि की उपस्थति रही।