Burglary Shocks Bhathijavapur Village Cash and Jewelry Worth 6 Lakh Stolen चोरों ने घर की दीवार फांद कर दो लाख नकदी और चार लाख के जेवर उड़ाए , Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsBurglary Shocks Bhathijavapur Village Cash and Jewelry Worth 6 Lakh Stolen

चोरों ने घर की दीवार फांद कर दो लाख नकदी और चार लाख के जेवर उड़ाए

Siddhart-nagar News - भतिजवापुर गांव में गुरुवार रात चोरों ने एक घर में घुसकर 2 लाख रुपये नकद और 4 लाख रुपये के जेवरात चुरा लिए। पीड़ित विजय यादव ने पुलिस को सूचना दी। चोरी की घटना से गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थFri, 5 Sep 2025 05:07 PM
share Share
Follow Us on
चोरों ने घर की दीवार फांद कर दो लाख नकदी और चार लाख के जेवर उड़ाए

डिडई (सिद्धार्थनगर), हिन्दुस्तान संवाद। पथरा थाना के भतिजवापुर गांव में गुरुवार रात चोरों ने एक घर की दीवार फांद कर आलमारी में रखे दो लाख नकद व चार लाख के जेवरातों पर हाथ साफ कर दिया। घर में चोरी की जानकारी होने पर पीड़ित ने पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई की मांग की। चोरी की घटना से गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पथरा थाना के भतिजवापुर गांव निवासी विजय यादव ने बताया कि उन्होंने गुरुवार को दो भैंस दो लाख रुपये की बेची थी। उसे आलमारी में रखा था। आलमारी में जेवरात भी थे।

गुरुवार रात चोरों ने घर के पीछे की दीवार फांद कर अंदर घुसने के बाद आलमारी से दो लाख नकद व चार लाख रुपये के जेवरात चुरा लिए। चोरी की जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी तो वह मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने चोरी की सूचना पर मौके का मुआयना किया। पीड़ितों से पूछताछ की। हालांकि पुलिस के अनुसार मामला संदिग्ध लग रहा है। चोरी की घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। पीड़ित परिवार ने पुलिस चोरी के सामानों की बरामदगी व चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष पथरा अमित कुमार ने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी हुई है। जांच की जा रही है। जल्द मामले का पर्दाफाश हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।