Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsBroken Drain Cover in Dumariyaganj Causing Public Inconvenience

नाला का ढक्कन टूटा, आवागमन में परेशानी

Siddhart-nagar News - 29 एसआईडीडी 01: डुमरियागंज राजकीय कृषि बीज भंडार के सामने नाले का ढक्कन टूटा हुआ है।

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थMon, 30 Dec 2024 02:21 AM
share Share
Follow Us on
नाला का ढक्कन टूटा, आवागमन में परेशानी

डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज‌-बस्ती मार्ग के बगल कस्बे में स्थित राजकीय कृषि बीज भंडार गेट के सामने नाले का ढक्कन एक साल से टूटा हुआ है। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। शिकायत के बावजूद जिम्मेदार अनजान बने हुए हैं। लोगों ने नाले का ढक्कन बनवाने की मांग की है।

क्षेत्र के विद्यासागर यादव, अनिल कुमार, इंतेजार हैदर रिज़वी,पवन यादव, सुनील कुमार, अल्ताफ, रामसेवक, राजू का कहना है कि राजकीय कृषि बीज भंडार केन्द्र के सामने जा रहे गहरे नाला का ढक्कन एक साल पहले टूट गया था। इसके बाद से ढक्कन नहीं बना। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि इसकी शिकायत नगर पंचायत के जिम्मेदारों से की गई पर किसी ने सुधि नहीं ली। उन्होंने जिम्मेदारों से नाले का ढक्कन बनवाने की मांग की है। अधिशासी अधिकारी महेश प्रताप श्रीवास्तव ने कहा कि मौके का निरीक्षण कर नाले का ढक्कन निर्माण कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें