अनियंत्रित होकर गिरा बाइक सवार, गंभीर
Siddhart-nagar News - लोटन के बगही गांव के पास एक बाइक सवार सड़क धंसने से गिर गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। मोहम्मद उस्मान, जो अपने ननिहाल से लौट रहा था, को सीएचसी लोटन में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया...

लोटन। लोटन कोतवाली क्षेत्र के बगही गांव के पास पुलिया के पास धंसी सड़क से बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर पड़ा इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सीएचसी लोटन से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। हालत गंभीर बनी हुई है। महराजगंज जिला के महराजगंज थाना के बनवाटारी गांव निवासी मोहम्मद उस्मान अपने ननिहाल लोटन कोतवाली के बैरवास गांव आया था। वह बाइक से बुधवार शाम को वापस जा रहा था इस दौरान बगही गांव के पास पुलिया के करीब सड़क धंसी होने से उसकी बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में उसका सिर फट गया और शरीर पर काफी चोटें आईं।
राहगीरों ने उसे सीएचसी लोटन पहुंचाया जहां हालत गंभीर देख डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। थानाध्यक्ष डीके सरोज ने कहा कि उन्हें जानकारी नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




