Audio of Bribery Scandal Shohratgarh Lekhpal Anish Kaushal Suspended लेखपाल के रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, सस्पेंड , Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsAudio of Bribery Scandal Shohratgarh Lekhpal Anish Kaushal Suspended

लेखपाल के रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, सस्पेंड

Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ तहसील के लेखपाल अनीश कौशल का रिश्वत लेने का ऑडियो वायरल हुआ। एसडीएम ने इसकी जांच कराई और आरोप सही पाए जाने पर अनीश कौशल को निलंबित कर दिया। निलंबित लेखपाल को रजिस्ट्रार कानूनगो...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थThu, 24 July 2025 04:58 PM
share Share
Follow Us on
लेखपाल के रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, सस्पेंड

सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के क्षेत्र संख्या 97 के लेखपाल अनीश कौशल का एक रिश्वत लेने का ऑडियो वायरल हुआ था। उस ऑडियो को एसडीएम शोहरतगढ़ ने संज्ञान लेकर तहसीलदार से जांच कराई तो आरोप सही पाए गए। एसडीएम ने लेखपाल को सस्पेंड कर दिया है। उसे शोहरतगढ़ के रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। हांलाकि हिन्दुस्तान वायरल ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। लेखपाल अनीश कौशल और किसी एक संभवत: वह बिचौलिया था के बीच बातचीत का एक ऑडियो एक दिन पूर्व सोशल मीडिया पर वॉयरल हुआ तो उसे एसडीएम शोहरतगढ़ राहुल सिंह ने संज्ञान में ले लिया था।

वॉयरल ऑडियो में मामला 50 हजार रुपये पर तय होने के बाद 35 हजार रुपये देने की बात लेखपाल की ओर से कही जा रही थी। वायरल ऑडियो में बिचौलिया से लेखपाल कह रहा है कि 35 हजार मिला है जिसमें से पूरा खर्च हो गया है। मुझे भी कुछ चाहिए। बाकी तुम ले लेना। उसके बाद फोन करने वाला कहता है कि 45 हजार रुपये भेज दिया है। बाकी पांच हजार काम होने पर दिल्ली से लौट कर दूंगा। जारी यह ऑडियो एसडीएम राहुल सिंह के पास भी पहुंच गया तो उन्होंने इसकी जांच तहसीलदार से कराई। जांच में आरोप सही पाए गए। एसडीएम ने आरोपी लेखपाल अनीश कौशल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। एसडीएम ने इस प्रकरण में नायब तहसीलदार को जांच अधिकारी नियुक्त कर दिया है जो 15 दिन के अंदर आरोप पत्र उन्हें सौंपेंगे। निलंबित लेखपाल को रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय शोहरतगढ़ से अटैच कर दिया गया है। इस दौरान उसे वेतन का आधा मिलता रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।