छात्रों में राष्ट्रीयता की भावना विकसित करें शिक्षक
Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर में शेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल में वार्षिक मेला आयोजित किया गया। एसएसबी के कमांडिंग ऑफिसर रामकृष्ण डोगरा ने उद्घाटन करते हुए शिक्षा में तकनीकी के महत्व पर जोर दिया। मेले में छात्रों ने...

सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। शेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल में बुधवार को एक दिवसीय वार्षिक मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान एसएसबी के कमांडिंग ऑफिसर रामकृष्ण डोगरा ने मेले का उद्घाटन किया। कमांडिंग ऑफिसर ने कहा कि शिक्षक छात्रों में राष्ट्रीयता की भावना विकसित करें। शिक्षा के क्षेत्र में टेक्नोलॉजी के महत्व पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से न केवल रचनात्मकता, नेतृत्व क्षमता विकसित होता है, बल्कि सामुदायिक सेवा व सहयोग की भावना भी सिखाते हैं। मेले में छात्रों द्वारा लगाए गए खाने-पीने व खेलकूद के स्टालों का अतिथि ने भ्रमण किया। मेले में छात्रों ने मिक्की माउस, झूला, ट्रैम्पोलिन, मोमो, चाऊमीन व बर्गर का स्टाल लगाया। यह सभी के आकर्षण का केंद्र रहा। अध्यक्ष नितिन श्रीवास्तव व निदेशक अनुराग गोयल ने आगंतुकों और सहभागियों का आभार प्रकट किया। प्रधानाचार्य वैभव वांटू ने कहा किए यह मेला हमारी स्कूल की समग्र शिक्षा नीति का हिस्सा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।