ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशचांदी के राम दरबार व राम मंदिर की हो रही एडवांस बुकिंग

चांदी के राम दरबार व राम मंदिर की हो रही एडवांस बुकिंग

पेज दो की लीड स में सबसे सशक्त महिलाओं में हैं इंदिरा गांधी कांग्रेस कार्यालय पर मना पूर्व प्रधानमंत्री का शहादत दिवस सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती...

चांदी के राम दरबार व राम मंदिर की हो रही एडवांस बुकिंग
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सिद्धार्थWed, 01 Nov 2023 02:45 AM
ऐप पर पढ़ें

सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता।
वक्त की नजाकत स्वर्ण व्यवसायी भी समझते हैं। ग्राहकों को कैसे लुभाया जाए इसका इंतजमा उन लोगों ने कर रखा है। धनतेरस पर सोना, चांदी, हीरे, जवाहरात के आभूषण तो बिकेंगी ही चांदी के राम दरबार व राम मंदिर भी बिकने को मौजूद है जिसकी कई लोगों ने एडवांस बुकिंग भी करा रखी है। चांदी के डिनर सेट व महिलाओं के लिए चांदी की चप्पल भी शो रूम में उपलब्ध है। आभूषण के खरीदारों के लिए उपहार की भी योजना है।

धनतेरस पर यूं तो सभी सामानों की बिक्री होती है लेकिन आभूषण की दुकानों पर काफी भीड़ रहती है। हर कोई अपनी हैसियत के हिसाब से सस्ता,महंगा कोई न कोई जेवर जरूर खरीदता है। इस बार आभूषण विक्रेताओं ने ग्राहकों को लुभाने के लिए नए, नए डिजाइन के जेवरातों को मंगाने के साथ कई ऐसे भी सामान मंगा रखे हैं जिसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। स्वर्ण व्यवसायी मुरलीधर अग्रहरि कहते हैं कि उनके शोरूम पर राम दरबार, राम मंदिर चांदी का मौजूद है। उसकी इस समय खूब डिमांड है इससे एडवांस बुकिंग चल रही है। बताया कि धनतेरस पर सोना, चांदी, हीरे, जवाहरात के आभूषणों की बिक्री तो होती ही है चांदी व सोने के सिक्कों की भी खूब डिमांड होती है। एक ग्राम से लेकर 20 ग्राम वजन तक के उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि स्विस मेड सिक्का भी उनके पास उपलब्ध है।

चांदी का डिनर सेट व लेडीज चप्पल उपलब्ध

शहर के एक शोरूम पर चांदी का डिनर सेट व लेडीज चप्पल भी उपलब्ध है। शो रूम के मालिक अभिषेक अग्रहरि कहते हैं कि डिनर सेट तो चंद ही बिकेंगे लेकिन लेडीज चांदी की चप्पल देखने में काफी खूबसूरत है इसलिए उसकी मांग भी अभी से दिखाई दे रही है। कुछ महिलाओं ने एडवांस बुक कर रखा है उसे वह धनतेरस के दिन लेंगी जिससे शुभ हो।

--------

हर खरीद पर उपहार

शोरूम संचालकों ने आभूषणों की खरीद पर जेब ढीली करने के अनुसार उपहार भी देने की योजना तैयार कर रखी है। अलग अलग खरीद पर अलग अलग उपहार ग्राहकों को दिए जाएंगे।

------

धनतेरस एक ऐसा दिन है जिस दिन अक्षय तृतीया से भी ज्यादा आभूषणों की बिक्री होती है। नए डिजाइन के आभूषणों का अच्छा कलेक्शन शोरूम पर है। अगर कोई कम खर्च कर भी डिजाइनदार आभूषण खरीदना चाहेगा तो उसके लिए भी उपलब्ध है। सोना व चांदी के एक ग्राम से 20 ग्राम तक के शुद्ध सिक्के उपलब्ध हैं।

अभिषेक अग्रहरि, स्वर्ण व्यवसायी

-------

धनतेरस पर आभूषणों का चाहे जो दाम हो लोग खरीदारी करते ही हैं। मैंने भी कुछ आभूषण खरीदने की योजना बनाई है। बस यही देखना होता है कि खरीदे गए आभूषण की शुद्धता के साथ खिलवाड़ न किया गया हो। हॉलमार्क वाले आभूषणों की खरीदारी करने की योजना है।

कमलेश पांडेय, ग्राहक

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े