अवैध कब्जे पर चला प्रशासन का बुलडोजर
बांसी। हिन्दुस्तान संवाद कस्बे में शनिवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। एसडीएम प्रमोद...

बांसी। हिन्दुस्तान संवाद
कस्बे में शनिवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। एसडीएम प्रमोद कुमार के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में बुलडोजर से अवैध कब्जों को हटवाया गया। इस दौरान बिजली के खंभों व पोल पर लगे प्रचार-प्रसार के बैनर-पोस्टर भी हटाए गए। एसडीएम ने प्रशासनिक अमले के साथ अतिक्रमण करने वालों पर धावा बोला और देखते ही देखते जेसीबी से बढ़ाए गए अवैध कब्जों को धराशाई कर दिया गया। हाईवे के डिवाइडर में लगे बिजली के खंभों व सड़क सुरक्षा के बोर्ड पर लगे फ्लैश और बोर्ड को भी तोड़ कर निकाल दिया गया। एसडीएम ने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि दोबारा कब्जा करने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। सड़क फुटपाथ पर कब्जा किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं होगा। अतिक्रमण हटाओ अभियान हर सप्ताह जारी रहेगा। इस दौरान सीओ देवी गुलाम सिंह, प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
