ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशसड़क पर आफत बने 32 छुट्टा पशुओं को पहुंचाया गोशाला

सड़क पर आफत बने 32 छुट्टा पशुओं को पहुंचाया गोशाला

01 एसआईडीडी 01: नगर पंचायत कर्मियों ने रविवार को शोहरतगढ़ कस्बे से छुट्टा पशुओं को पकड़ कर वाहन से गोशाला में...

सड़क पर आफत बने 32 छुट्टा पशुओं को पहुंचाया गोशाला
हिन्दुस्तान टीम,सिद्धार्थSun, 01 Aug 2021 11:10 PM
ऐप पर पढ़ें

शोहरतगढ़। हिन्दुस्तान संवाद

कस्बे में घूम रहे 32 छुट्टा पशुओं को रविवार को नगर पंचायत प्रशासन ने पकड़वाकर क्षेत्र के सियांव नानकार गांव स्थति गोशाला में भेजवाया।

अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि कस्बे के मुख्य मार्ग समेत कई मोहल्लों में छुट्टा पशु घूम रहे थे। रविवार को 32 पशुओं को पकड़वाकर गोशाला में पहुंचा दिया गया है। उन्होंने कहा कि कस्बे में किसी भी गोवंश पशु के घूमते हुए दिखाई देने पर उसे नगर पंचायत प्रशासन की ओर से तत्काल पकड़वाकर गोशाला पहुंचाने का काम जारी रहेगा ताकि पशुओं को किसी प्रकार की हानि न होने पाए न ही लोगों को छुट्टा पशुओं की धमाचौकड़ी से परेशानी हो। इस अवसर पर कमलेश गुप्त, श्रीनिवास, ब्रह्मदेव कसौधन, सूरज निगम, दुर्गेश अग्रहरि आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें