ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर में कोरोना का कहर: 11 पुलिसकर्मियों सहित 59 नए संक्रमित मिले

सिद्धार्थनगर में कोरोना का कहर: 11 पुलिसकर्मियों सहित 59 नए संक्रमित मिले

सिद्धार्थनगर में सोमवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 11 पुलिस कर्मियों समेत 59 संक्रमित मिले हैं। इसमें खेसरहा थाने में आठ और पुलिस लाइंस में तीन पुलिसकर्मी हैं। खेसरहा में एक पुलिसकर्मी की पत्नी और...

सिद्धार्थनगर में कोरोना का कहर: 11 पुलिसकर्मियों सहित 59 नए संक्रमित मिले
हिन्‍दुस्‍तान टीम ,सिद्धार्थनगरMon, 27 Jul 2020 10:34 PM
ऐप पर पढ़ें

सिद्धार्थनगर में सोमवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 11 पुलिस कर्मियों समेत 59 संक्रमित मिले हैं। इसमें खेसरहा थाने में आठ और पुलिस लाइंस में तीन पुलिसकर्मी हैं। खेसरहा में एक पुलिसकर्मी की पत्नी और बेटा-बेटी भी पॉजिटिव मिले हैं। शोहरतगढ़ में सर्वाधिक 29, बर्डपुर में एसबीआई कर्मचारी और एक मासूम, बढ़नी में तीन, जोगिया में पति-पत्नी, इटवा में कानूनगो समेत तीन, खुनियांव में पिता-पुत्री, नौगढ़ के पूरब पड़ाव और धेंसा नानकार में एक-एक, भनवापुर में एक महिला संक्रमित मिली है।

खेसरहा थाने में पॉजिटिव मिले आठ पुलिसकर्मी व एक पुलिसकर्मी की पत्नी व बेटा-बेटी 25 जुलाई को संक्रमित मिले सकारपार चौकी इंचार्ज के संपर्क में रहने से पॉजिटिव हुए हैं। वहीं पुलिस लाइंस में तीन पुलिसकर्मी संक्रमित मिले हैं। शोहरतगढ़ में वार्ड नंबर 10 में  किशोर-किशोरी, वार्ड नंबर छह में महिला, नारायनपुर गांव में सात युवक, चार युवती, चार किशोर, दो किशोरी, दो व्यक्ति व एक वृद्ध महिला संक्रमित मिली हैं। आर्यनगर में 55 वर्षीय व्यक्ति, 25 वर्षीय युवती और पांच वर्षीय मासूम पॉजिटिव मिली है। वहीं नीबी दोहनी में 23 वर्षीय युवक संक्रमित मिला है। जबकि पंजाब नेशनल बैंक में 32 वर्षीय कर्मचारी संक्रमित मिला है। यह सभी 14 जलाई को संक्रमित मिले एक व्यक्ति के संपर्क में रहने से पॉजिटिव हुए हैं। बांसी तहसील में एक कर्मचारी व भनवापुर के महतिनिया बुजुर्ग गांव में एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली हैं। 

एसबीआई कर्मी  मासूम संक्रमित बर्डपुर के एसबीआई बैंक में 23 वर्षीय क्लर्क संक्रमित मिला है। यह बिहार का रहने वाला है और नौगढ़ में किराए के मकान में रहता हैं। इनके साथ सिकरी में बैंक में कार्यरत स्टॉफ भी निवास करते हैं। इनके संक्रमित मिलने के
बाद स्वास्थ्य विभाग ने संपर्की लोगों का स्वाब जांच करने के लिए नौगढ़
प्रभारी अधीक्षक को कहा गया है। वहीं महराजगंज में 10 वर्षीय मासूम
संक्रमित मिला है। मासूम के पिता मुंबई से घर लौटे थे।

स्वास्थ्य कर्मी व दो युवक संक्रमित
बढ़नी पीएचसी पर कार्यरत 40 वर्षीय स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित मिला है। यह
स्वास्थ्य टीम के साथ सैंपल इकट्ठा करने फिल्ड में जाता था। इसी बीच किसी
संक्रमित के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुआ हैं। स्वास्थ्य कर्मी के
संक्रमित मिलने के बाद पूरे स्टाफ का स्वाब जांच कराया जा रहा है। सेवरा
का 45 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित मिला है। यह गांधी आदर्श इंटर कॉलेज में
संविदा शिक्षक है। इस व्यक्ति का भाई इटवा तहसीलदार का पेशकार है। यह
पहले से संक्रमित है। इसी के संपर्क में आने से व्यक्ति संक्रमित हुआ है।
खुरहुरया का 35 वर्षीय युवक संक्रमित मिला है। यह कम्युनिटी के बीच किसी
के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुआ है।

रिपिट सैंपलिंग में पति-पत्नी संक्रमित
जोगिया क्षेत्र के भटमला गांव में 31 वर्षीय युवक व उसकी 28 वर्षीय पत्नी
संक्रमित मिली हैं। पति-पत्नी अपने दो बच्चों के साथ मुंबई से घर लौटे
थे। यह लोग नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र सीएचसी शोहरतगढ़ में 16 जुलाई को
स्वाब जांच के लिए दिया था। इसमें बेटा और बेटी संक्रमित मिले थे। उस
दौरान जांच में पति-पत्नी निगेटिव आए थे। रिपिट सैंपलिंग में पति-पत्नी
संक्रमित मिले हैं।

कानूनगो, मासूम व किशोरी संक्रमित
इटवा तहसील में कानूनगो संक्रमित मिला है। यह कम्युनिटी के बीच कार्य
करने से किसी संपर्की के संपर्क में रहे से पॉजिटिव हुए हैं। जबकि गौरा
गांव में एक युवती व उसकी दो वर्षीय मासूम बहन भी पॉजिटिव मिली है। यह
दोनों 25 जुलाई को संक्रमित मिली महिला के संपर्क में रहने से पॉजिटिव
हुई है।

रसोइया के संपर्की पिता-पुत्री संक्रमित
खुनियांव क्षेत्र के धनगढ़ा गांव में पिता-पुत्री संक्रमित मिली हैं। यह
दोनों गांव में संक्रमित मिली रसोइया के संपर्क में रहने से पॉजिटिव हुई
हैं। दोनों के संक्रमित मिलने के बाद परिवार के दो अन्य लोगों का स्वाब
जांच के लिए भेजा गया है।

कोरोना की जांच रिपोर्ट में 59 लोग संक्रमित मिले हैं। इन सभी को आइसोलेट
करा दिया गया है।
डॉ. इंद्र विजय विश्वकर्मा, सीएमओ

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें