ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश30 लोगों को लगा टीका, 55 की हुई कोरोना जांच

30 लोगों को लगा टीका, 55 की हुई कोरोना जांच

25 एसआईडीडी 04: डुमरियागंज क्षेत्र के गालापुर स्थित मां वटवासिनी मंदिर परिसर में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीकाकरण के लिए कैंप लगाया...

30 लोगों को लगा टीका, 55 की हुई कोरोना जांच
हिन्दुस्तान टीम,सिद्धार्थWed, 26 May 2021 04:41 AM
ऐप पर पढ़ें

डुमरियागज। हिन्दुस्तान संवाद

कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को गालापुर स्थित मंदिर परिसर में कैंप लगाकर 30 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया। साथ ही 55 लोगों की कोरोना की जांच भी की गई।

क्षेत्र के गालापुर स्थित मंदिर परिसर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाए गए कैंप का निरीक्षण करने पहुंच एसडीएम त्रिभुवन कुमार ने कहा कि अभी तक जहां भी कैम्प लगाया गया है वहां टीकाकरण कराने वालों की बेहतर संख्या देखी गई है। गालापुर मंदिर परिसर में लगे कैंप में 30 लोगों को टीका लगाया गया। साथ ही 55 लोगों की कोरोना जांच की गई। सभी निगेटिव रहे। उन्होंने ग्रामीणों से टीकाकरण कार्य को सफल बनाने की अपील की ताकि कोरोनो से मुक्ति मिल सके। इस दौरान ठाकुर प्रसाद मिश्र, विनोद मिश्र, सुशील शुक्ल, रजनीश गुप्त, तौहीद आलम, चिंता मणि आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें