टेंट का पाइप निकालते समय करंट लगने से बालक झुलसा
Siddhart-nagar News - सोहना के त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के बभनी गांव में एक 12 वर्षीय बालक शाहिद को टेंट की पाइप निकालते समय करंट लग गया। उसे गंभीर स्थिति में गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। घटना के समय गांव में...

सोहना, हिन्दुस्तान संवाद। त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के बभनी गांव में शनिवार दोपहर एक 12 वर्षीय बालक टेंट की पाइप निकालते समय करंट लगने से झुलस गया। उसके गंभीर हाल को देखते हुए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार को ईद-उल-मिलादुन्नबी के मौके पर गांव में टेंट लगाकर झंडियां सजाई गई थीं। शनिवार को दोपहर में टेंट हटाया जा रहा था। इसी दौरान शाहिद (12) पुत्र सईद मोहम्मद वहां पहुंचकर पाइप निकालने लगा। अचानक पाइप ऊपर से गुजर रही बिजली के तार से टकरा गया। इससे करंट लगने से शाहिद गंभीर रूप से झुलसकर जमीन पर गिर पड़ा।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों के सहयोग से परिजन उसे सीएचसी इटवा ले गए। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल से भी उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। त्रिलोकपुर थानाध्यक्ष विपिन सिंह राठौर ने बताया कि मामले में कोई प्रार्थनापत्र नहीं मिला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




