ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश श्रावस्तीश्रावस्ती में होगा युवा सम्मेलन, गायत्री परिवार प्रतिनिधि पहुंचे श्रावस्ती

श्रावस्ती में होगा युवा सम्मेलन, गायत्री परिवार प्रतिनिधि पहुंचे श्रावस्ती

श्रावस्ती। संवाददाता अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से श्रावस्ती में प्रान्तीय युवा चेतना...

श्रावस्ती में होगा युवा सम्मेलन, गायत्री परिवार प्रतिनिधि पहुंचे श्रावस्ती
हिन्दुस्तान टीम,श्रावस्तीWed, 27 Oct 2021 06:00 PM
ऐप पर पढ़ें

श्रावस्ती। संवाददाता

अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से श्रावस्ती में प्रान्तीय युवा चेतना जागृति सम्मेलन का कार्यक्रम प्रस्तावित है। कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के लिए बुधवार को प्रतिनिधि मंडल श्रावस्ती पहुंचा।

कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे प्रान्तीय युवा प्रकोष्ठ के प्रतिनिधि जय प्रकाश वर्मा ने बताया कि महात्मा बुद्ध के तपोस्थली श्रावस्ती में प्रान्तीय युवा चेतना जागृति सम्मेलन होना निश्चित हुआ है। उन्होंने बताया इस सम्मेलन का उद्देश्य राष्ट्र निर्माण में युवाओं का सुनियोजन, नशा मुक्त समाज की स्थापना और नारी शक्तिकरण कर राष्ट्र निर्माण में भागीदारी है। सर्व धर्म सम्मेलन के माध्यम से विभिन्न देशों के सभी धर्म गुरुओं को एक मंच के माध्यम से समाज और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी पर चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि श्रावस्ती में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के सभी जिलों से युवा प्रतिभाग करेंगे। जिसमें गायत्री परिवार के अगुवा प्रणव पांड्या जी का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। प्रतिनिधिमण्डल का प्रतिनिधित्व कर रहे जय प्रकाश वर्मा ने चौधरी श्यामता प्रसाद महिला महाविद्यालय के छात्राओं को भी सम्बोधित किया। उन्होंने छात्राओं से रानीलक्ष्मीबाई, दुर्गावती और अपाला जैसी वीरांगनाओं को आदर्श मानने की बात कही। उन्होंने बताया शिक्षा और विद्या ज्ञान की दो धाराएं हैं, जिसमें शिक्षा मस्तिष्क से और विद्या हृदय से विकसित होती है जब दोनों का समन्वय होता है तभी मानवीय गुणों का विकास होता है तभी मनुष्य देव पुरुष और महापुरुष जैसी उपलब्धियों को प्राप्त करता है। इस मौके पर मनीराम वर्मा, मानसिंह, राम सजीवन पाल, सीताराम, बिजलेश्वरी कसेरा, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें