Youth Arrested for Offensive Post of CM Yogi Adityanath on Social Media सीएम योगी की आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट करने पर युवक गिरफ्तार, Shravasti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsYouth Arrested for Offensive Post of CM Yogi Adityanath on Social Media

सीएम योगी की आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट करने पर युवक गिरफ्तार

Shravasti News - श्रावस्ती के मल्हीपुर थाना क्षेत्र के युवक दिलशाद सलमानी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आपत्तिजनक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पोस्ट वायरल होने पर स्थानीय लोगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीThu, 4 Sep 2025 12:55 PM
share Share
Follow Us on
सीएम योगी की आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट करने पर युवक गिरफ्तार

श्रावस्ती। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लालबोझा दरवेशगांव निवासी एक युवक को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आपत्तिजनक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करना महंगा पड़ गया। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार गांव निवासी दिलशाद सलमानी (फेसबुक अकाउंट नाम दिलशाद भाई) ने आगामी त्योहार ईद मिलादुन्नबी का एक बैनर अपने अकाउंट पर पोस्ट किया। इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हरे रंग के कपड़े, हरी टोपी और दाढ़ी के साथ दिखाया गया था। पोस्ट वायरल होते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। मामले की जानकारी मिलते ही भारतीय जनता युवा मोर्चा जमुनहा मण्डल अध्यक्ष राहुल जायसवाल ने तुरंत जिलाध्यक्ष हरि ओम तिवारी को अवगत कराया।

उनके नेतृत्व में भाजपाई थाने पहुंचे और आरोपी युवक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया। वहीं मल्हीपुर थाना प्रभारी सौरभ सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के अपमान को गंभीरता से लेते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और जेल भेजा गया है। उन्होंने कहा कि मामले की आगे की जांच की जा रही है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में यह मामला चर्चा का विषय बना रहा। ग्रामीणों ने भी ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की मांग की, ताकि भविष्य में कोई व्यक्ति इस तरह का कदम न उठाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।