युवक पर पेट्रोल डालकर जिन्दा जलाने का आरोप, पुलिस जांच में जुटी
कटरा। संवाददाता मामूली कहासुनी पर एक युवक पर पेट्रोल डालकर जिन्दा जलाने

कटरा। संवाददाता
मामूली कहासुनी पर एक युवक पर पेट्रोल डालकर जिन्दा जलाने की शिकायत की गई है। नवीन मार्डन पुलिस थाना क्षेत्र के पटना कोठार निवासी नीरज कुमार पाण्डेय पुत्र राजित राम पाण्डेय का आरोप है कि विपक्षी से किसी बात को लेकर मंगलवार शाम को विवाद हो गया था। विवाद में विपक्षी ने उसका मोबाइल छीन लिया था और बुधवार दोपहर में फोन करके उसे बुलाया कि अपना मोबाइल फोन ले जाओ। नीरज जब मोबाइल लेने के लिए उसके दुकान पर गया तो दो भाईयों ने उस पर पेट्रोल डालकर माचिस जला दिया। नीरज के हल्ला मचाने पर आसपास के लोगों ने दौड़ कर आग बुझा कर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इकौना पहुंचाया। जहां पर उसका इलाज किया गया। इलाज के बाद नीरज ने स्थानीय थाने पर तहरीर देकर करवाई की मांग की है। घटना की तहरीर मिलने पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
