Young Woman Blackmailed and Harassed for Religious Conversion Accused Arrested धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार, Shravasti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsYoung Woman Blackmailed and Harassed for Religious Conversion Accused Arrested

धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार

Shravasti News - श्रावस्ती में एक युवक ने एक छात्रा को प्रेम जाल में फंसा लिया और उसे धर्म परिवर्तन कर शादी करने के लिए मजबूर करने लगा। जब छात्रा ने इनकार किया, तो युवक ने उसके अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीSun, 3 Aug 2025 08:24 PM
share Share
Follow Us on
धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार

श्रावस्ती, संवाददाता। दूसरे धर्म के एक युवक ने साथ पढ़ने वाली युवती को पहले प्रेम जाल में फंसा लिया। इसके बाद धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बनाने लगा। जब युवती धर्म परिवर्तन के लिए राजी नहीं हुई तो युवक ने अश्लील फोटो वायरल कर दिया। छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया था। पुलिस ने छापेमारी करके आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। इकौना थाना क्षेत्र निवासी बीए की एक छात्रा को साथ में पढ़ने वाले दूसरे धर्म के युवक कस्बा इकौना के कबीरनगर निवासी समीर अहमद पुत्र निसार अहमद ने अपने प्रेम जाल में फंसा लिया था।

आरोपी ने वीडियो काल करके युवती का अश्लील फोटो बना लिया। इसके बाद धमकी देकर धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बनाने लगा। लेकिन युवती ने इससे इंकार कर दिया। जब समीर अपने इरादों में कामयाब नहीं हुआ तो युवती का अश्लील वीडियो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिससे आहत युवती ने थाने में समीर के विरूद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। शनिवार को इकौना थाने में आरोपी समीर के विरुद्ध उत्तर प्रदेश विधि विरूद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम समेत अन्य कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया। रविवार को इकौना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार पांडेय ने टीम के साथ आरोपी को इकौना भिनगा बाईपास तिराहे के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।