Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

आशा व संगिनी से न लिया जाय हर घर जल योजना का कार्य

इकौना। संवाददाता आशा व आशा संगिनी संघ की ओर से एसडीएम को ज्ञापन दिया

हिन्दुस्तान, श्रावस्ती
Fri, 2 Aug 2024, 06:30:PM
अगला लेख

इकौना। संवाददाता

आशा व आशा संगिनी संघ की ओर से एसडीएम को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से आशा व आशा संगिनियों से हर घर जल योजना का कार्य न लिए जाने की की मांग की।

आशा व आशा संगिनी संघ जिला महामंत्री उमा मिश्रा की अगुवाई में शुक्रवार को इकौना तहसील में काम कर रही आशा व आशा संगिनी कार्यकत्रियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन इकौना एसडीएम ओम प्रकाश को ज्ञापन सौंपा। महामंत्री उमा मिश्रा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की ओर से जो भी दिशा निर्देश हम सभी आशाओं को दिया जाता है। उसका निष्ठा पूर्वक पूरी तन्मयता के साथ पूरा करती हैं। ग्रामीण इलाकों व नगरीय क्षेत्र में गर्भवती महिलाओं को उनके घर से बुलाकर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाती है। प्रसव पीड़िताओं को एंबुलेंस की मदद से स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचा कर प्रसव कराने का कार्य भी करती है व प्रसव के बाद जच्चा बच्चा को सुरक्षित पहुंचा कर कर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाती है। टीकाकरण क्षेत्र में स्वास्थ्य कार्यकर्ता अहम भूमिका निभाती हैं। विभागीय कार्यों से समय नहीं मिलता है। ऐसे में अन्य विभाग के कार्य कर पाना संभव नहीं है। इसलिए हर घर जल जीवन मिशन से हम आशाओं को दूर रखा जाए। हम सभी आशा बहनों का शोषण न किया जाए। इस मौके पर आईसीसी एडवोकेट दिलीप कुमार शर्मा, ब्लाक अध्यक्ष किरण वर्मा, मीरा देवी, सुशीला, पूनम शुक्ला, राधा चौहान, कुसमावती, गीता देवी, सुमन सिंह, रेखा मिश्रा, गौरी मिश्रा, तुलसी मिश्रा, संगीता श्रीवास्तव, कमलेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रही।

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें
News Iconउत्तर प्रदेश की अगली ख़बर पढ़ें
Uttar Pradesh NewsUttar Pradesh Latest News
होमफोटोशॉर्ट वीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशन