श्रावस्ती-महिला स्वावलंबन कार्यशाला का हुआ आयोजन
Shravasti News - गिलौला के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में रविवार को सेवा भारती द्वारा महिला स्वावलंबन कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि शेरावाली ने महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने की आवश्यकता पर बल दिया। विशिष्ट...

गिलौला। गिलौला के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कालेज में रविवार को सेवा भारती संगठन की ओर से महिला स्वावलंबन कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता संगठन मंत्री आनंद उपाध्याय ने की। मुख्य अतिथि के रूप में समाज सेविका शेरावाली शमिल हुई। मुख्य अतिथि ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनने की पहल करना बेहद जरूरी है। जिससे महिलाओं का सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक उत्थान हो सके। विशिष्ट अतिथि बीना राय ने महिलाओं की सुरक्षा संबंधित कानून व्यवस्था पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार व उत्पीड़न पर सामाजिक तौर पर ऐसी कुरीतियों को हटाने के लिए स्वावलंबी बनाने की जरूरत है। इस मौके पर अर्चना बाजपेयी, बीनू सिंह, साक्षी, मुस्कान गुप्ता, सुमन आदि महिलाएं मौजूद रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।