जद्दोजहद के बाद अंतिम संस्कार को राजी हुए परिजन
श्रावस्ती में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के पुत्र ने अपनी पत्नी समेत दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों के विरोध के बाद अंतिम...
श्रावस्ती। एक महिला की रिस्तेदारी में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के पुत्र ने अपनी पत्नी समेत दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाया और पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा तो परिजनों ने अंतिम संस्कार से इनकार पर दिया। पुलिस व परिजनों के बीच घंटो चले जद्दोजहद के बार परिजन अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए। सिरसिया थाना क्षेत्र के सचौली गांव निवासी शायरा बना (54) पत्नी इदरीश शनिवार को बहू को शाकरीना पत्नी फिरोज को लेकर सीएचसी सिरसिया में इलाज कराने गई थी। जहां बहू सास को अकेला छोड़कर अपने मायके इसी थाना क्षेत्र के कुथनी गांव चली गई। काफी देर प्रतीक्षा करने के बाद शायरा भी कुथनी पहुंच गई। बहू के पिता दद्दन दोपहर बाद शायरा का शव लेकर उसके घर सचौली पहुंचे। जहां पूंछताछ के दौरान एकत्र भीड़ हमलावर हो गई थी। बेटे फिरोज की तहरीर पर पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। रविवार दोपहर में पोस्टमार्टम के बाद शव घर लाया गया। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक गौरव सिंह टीम के साथ सचौली पहुंचे। पुलिस व लोगों के बीच घंटो तक जद्दोजहद होती रही। लेकिन परिजन मामला दर्ज करने व दो लोगों का नाम बढ़ाने की मांग पर अड़े रहे। पुलिस के अश्वासन के बाद परिजन अंतिम संस्कार करने को राजी हो गए। मृतका के पुत्र फिरोज ने अपने ससुर दद्दन, अपनी पत्नी शाकरीना, सास फूलजहां व साले कुद्दन के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।