Water Supply Delay in Shravasti Villagers Await Pipelines and Repairs श्रावस्ती-12 हजार की आबादी को जलापूर्ति का इंतजार, Shravasti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsWater Supply Delay in Shravasti Villagers Await Pipelines and Repairs

श्रावस्ती-12 हजार की आबादी को जलापूर्ति का इंतजार

Shravasti News - श्रावस्ती में हर घर तक पानी पहुंचाने की योजना ठप है। पिछले एक साल से पानी की टंकी का निर्माण और पाइप लाइन का काम रुका हुआ है। 12 हजार की आबादी पेयजल की आपूर्ति के लिए इंतजार कर रही है, लेकिन कार्यदायी...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीSun, 5 Oct 2025 06:56 PM
share Share
Follow Us on
श्रावस्ती-12 हजार की आबादी को जलापूर्ति का इंतजार

श्रावस्ती, संवाददाता। हर घर नल से जल पहुंचाने की कवायद फिलहाल ठंडे बस्ते में है। बीते एक साल से पानी की टंकी के निर्माण के साथ ही पाइप लाइन बिछाने का कार्य ठप पड़ा है। करीब 12 हजार की आबादी को लम्बे समय से पानी टंकी से जलापूर्ति का इंतजार है। जल जीवन मिशन के तहत सिरसिया विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिशुनापुर लोहटी में हर घर तक पाइप लाइन से पेयजल की आपूर्ति कराने की कवायद बीते चार साल से से चल रही है। ग्राम पंचायत के मजरा चिल्हरिया गांव के पास पानी की टंकी बनाया गया है। टंकी व पंप हाउस बनकर तैयार है लेकिन अभी कई अन्य कार्य अधूरे पड़े हैं।

अभी तक जलापूर्ति के लिए ट्रायल तक नहीं लिया गया। बीते एक साल से निर्माण कार्य बंद पड़ा है। कार्यदायी संस्था के स्तर पर बरती जा रही लापरवाही ग्रामीणों पर भारी पड़ रही है। घरों तक पाइप लाइन से पानी आने की उम्मीद संजोए ग्रामीणों को जलापूर्ति के लिए अभी कितना इंतजार करना होगा कुछ पता नहीं है। इसके साथ ही पाइप लाइन डालने को गांवों की अच्छी खासी सड़कों को खोदा गया था। पाइप लाइन डालने के बाद अभी तक सड़कों की मरम्मत नहीं कराई गई। खुदाई से बदहाल हुई सड़क ग्रामीणों के लिए मुसीबत बनी हुई है। ठेकेदार की लापरवाही पर जिम्मेदार अधिकारी भी ध्यान नहीं दे रह हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।