दुष्कर्म का वांछित आरोपी गिरफ्तार
श्रावस्ती। अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने...
श्रावस्ती। अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने दुष्कर्म के वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कोतवाली भिनगा के प्रभारी निरीक्षक भानु प्रताप सिंह रविवार को टीम के साथ वांछितों की धरपकड़ के लिए क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर किशोरी से दुष्कर्म के आरोपी जमशेद पुत्र अब्दुल रहमान निवासी कयापुर कोतवाली भिनगा को भिनगा इकौना मार्ग स्थिति पुलिया से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को थाने लाकर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक के साथ निरीक्षक लाल साहब सिंह, उपनिरीक्षक सुरेश कुमार साहनी, महिला उपनिरीक्षक अंजली वर्मा व मुख्य आरक्षी अवनीश विक्रम सिंह शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।