घोड़दौरिया में हुई ग्राम सुरक्षा समिति की बैठक

श्रावस्ती। 62वीं वाहिनीं एसएसबी उपकमांडेन्ट सोनू कुमार की अध्यक्षता में घोडदौरिया...

घोड़दौरिया में हुई ग्राम सुरक्षा समिति की बैठक
Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीSun, 4 Aug 2024 02:50 PM
हमें फॉलो करें

श्रावस्ती। 62वीं वाहिनीं एसएसबी उपकमांडेन्ट सोनू कुमार की अध्यक्षता में घोडदौरिया में ग्राम सुरक्षा समिति की बैठक की गई। बैठक में उपकमांडेन्ट ने सबसे पहले ग्रामीणों से उनकी समस्याएं जानी और उच्चाधिकारियों को अवगत कराकर समाधान कराए जाने की अश्वासन दिया। इसके साथ ही उन्होंने समिति के सदस्यों को सीमा सुरक्षा के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि भारत नेपाल सीमा खुली सीमा है। जिसकी निगरानी के लिए एसएसबी तैनात है। लेकिन खुली सीमा होने के कारण बहुत सारी चुनौतियां है। इसलिए आपसभी की जिम्मेदारी है कि सीमा क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि होने पर एसएसबी को सूचित करें। बैठक में ककरदरी कैम्प प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार चौधरी, तरुसमा कैम्प प्रभारी निरीक्षक चंद्रसेन कुमार, मुख्य आरक्षी कल्याण रजवाड़े, पुलिस चौकी असनहरहिया से मुख्य आरक्षी केशव चंद्र दूबे, ग्राम प्रधान विजयपाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें