विद्युत समाधान कैम्प 15 को
लक्ष्मनपुर। बिजली उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान करने व बकाया बिल वसूलने...

लक्ष्मनपुर। बिजली उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान करने व बकाया बिल वसूलने के लिए विद्युत विभाग की ओर से समय समय पर समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान किया जाता है। विद्युत उपकेंद्र लक्ष्मनपुर बाजार में 15 दिसम्बर को विद्युत समाधान मेगा कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस कैम्प में उपकेन्द्र के साथ ही जिले स्तर के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहेंगे। शिविर में लोगों की मीटर गड़बड़ी, बिजली बिल गड़बड़ी, खराब लाइन की समस्या समेत अन्य सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। जिन भी उपभोक्ताओं की बिजली संबधी समस्या है वह 15 को उपकेन्द्र पर लगने वाले कैम्प में पहुंचकर समाधान करा सकता है।
