ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश श्रावस्तीवीरता की पहचान थे वीर शिरोमणि रूपन बारी- अजय

वीरता की पहचान थे वीर शिरोमणि रूपन बारी- अजय

श्रावस्ती। संवाददाता बारी समाज के लोग हमेशा समाज का चिंतन और मनन करते हुए...

वीरता की पहचान थे वीर शिरोमणि रूपन बारी- अजय
हिन्दुस्तान टीम,श्रावस्तीSat, 23 Oct 2021 06:25 PM
ऐप पर पढ़ें

श्रावस्ती। संवाददाता

बारी समाज के लोग हमेशा समाज का चिंतन और मनन करते हुए आए हैं। बारी जाति के लोगों ने अपने महाराज का जान बचाने के लिए जिस तरह झूठे पत्तल को भी सिर पर रखने से झिझक नहीं किया और देशभक्ति की मिसाल पेश की। ऐसे बारी समाज को मैं नमन करता हूं।

शनिवार को मुख्यालय स्थित नगर पालिका अध्यक्ष भिनगा अजय आर्य के आवास पर वीर शिरोमणि रूपन बारी की जयंती पर बोलते हुए मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रमेश बारी कंठा ने कही। उन्होंने कहा कि बारी समाज हमेशा राष्ट्रभक्ति का मिसाल पेश करता चला आया है जिसका जीता जागता उदाहरण कीरत बारी हैं जिन्होंने बनवीर सिंह से राजा उदय सिंह को बचाने के लिए झूठे बर्तनों में उन्हें छुपा कर और अपने सिर पर रखकर जान की बाजी लगाते हुए जो कदम उठाया वह राष्ट्रभक्ति का सबसे बड़ा उदाहरण है। इसी तरह वीर शिरोमणि रूपन बारी आल्हा ऊदल के सेना के वीर सेनापति थे। जो किसी भी देश में जाते थे तो पहली तलवार उस देश के राजा के सेनाओं पर वीर योद्धा रूपन बारी की ही चलती थी। आज हम उस वीर योद्धा को जयंती मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि कीरत बारी जो राष्ट्रभक्ति का कार्य किया उसे समाज में गलत तरीके से परोसा गया बारी समाज को जूठा पत्तल उठाने वाला कहा गया जो सरासर गलत है। अगर कीरत बारी ने यह कार्य नहीं किया होता तो अपने राजा को नहीं बचा पाता। इस दौरान नगर पालिका भिनगा अध्यक्ष अजय आर्य बारी ने कहा कि बारी समाज में अशिक्षा अपना घर बनाए हुए था। लेकिन अब बारी समाज में जागरूकता आ रही है। धीरे-धीरे लोग संगठित होकर बारी समाज के उत्थान के लिए प्रयास करते दिखाई दे रहे हैं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में भारतीय बारी समाज के प्रदेश संगठन मंत्री जीतेंद्र कंट्रा ने कहा की बारी समाज एक बहादुर समाज है इस समाज के चलते देश के राजा महाराजा हमेशा सुरक्षित रहे। मैं अपने समाज के लोगों से अपील करता हूं इस समाज के विकास के लिए लोगों को संगठित करें और जागरूक करें । कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष आर्य द्वारा मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा कार्यक्रम में आए हुए सभी बारी सजातीय बंधुओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता भगवानदीन बारी ने की। इस मौके पर आशीष बारी, अनिल बारी रावत, सभासद गोली राम बारी, सभासद कृष्ण कुमार बारी, अवजीत प्रताप, मुन्नालाल, रामपाल बारी, सुखराम सहित काफी संख्या में लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विजय बारी ने किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें