श्रावस्ती-श्रावस्ती के दो खिलाड़ियों को मिला गोल्ड मेडल
Shravasti News - श्रावस्ती के दो खिलाड़ियों ने नेशनल स्कूल गेम्स में खो खो प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने महाराष्ट्र को हराकर स्वर्ण पदक जीता। अरविन्द कुमार यादव और अनिकेत कुमार ने...
श्रावस्ती। जिला क्रीड़ा अधिकारी शिव कुमार यादव ने बताया कि नेशनल स्कूल गेम्स में बालक वर्ग की खो खो प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की टीम ने महाराष्ट्र की टीम को हराकर स्वर्ण पदक जीता है। उत्तर प्रदेश की टीम में श्रावस्ती के दो खिलाड़ी अलक्षेन्द्र इण्टर कालेज भिनगा के छात्र अरविन्द कुमार यादव व कल्चूराम जनजातीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र अनिकेत कुमार ने प्रतिभाग किया था। दोनों खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल कर जनपद का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन 21 से 24 दिसम्बर तक अयोध्या में किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।