सहायक शोध अधिकारी को तिरंगे झण्डे के साथ सौंपा नियुक्ति पत्र
श्रावस्ती में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को लखनऊ में नियुक्ति-पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। विधायक राम फेरन पाण्डेय ने...
श्रावस्ती। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से विभिन्न पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को मंगलवार को लखनऊ में नियुक्ति-पत्र वितरित किए गए। जिसका सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा। इसके साथ ही श्रावस्ती के लिए नवनियुक्त एकमात्र सहायक शोध अधिकारी सुरेश कुमार यादव निवासी गब्बापुर विकास खण्ड सिरसिया को तिरंगे झण्डे के साथ नियुक्ति पत्र दिया गया। इस अवसर पर विधायक राम फेरन पाण्डेय ने कहा कि देश एवं प्रदेश सरकार नवयुवकों व नवयुवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश में रोजगार के अवसर खुल रहे हैं। प्रदेश सरकार की ओर से पारदर्शी एवं निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया को अपनाते हुए अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। जिससे सरकारी कार्यो के निष्पादन में और गति मिलेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया से भर्ती की जा रही है। उन्होने नवनियुक्त सहायक शोध अधिकारी को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें सरकारी कर्मचारी के रूप में कार्य करने का अवसर मिला है। अपने कार्यकाल में छोटे-बड़े कार्यो का ठीक तरह से करते हुए कीर्तिमान स्थापित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा एपी सिंह, उपजिलाधिकारी भिनगा पीयूष जायसवाल, उपजिलाधिकारी जमुनहा एसके राय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।