12 अक्टूबर को पांच परीक्षा केन्द्रों पर होगी पीसीएस-प्री परीक्षा
Shravasti News - श्रावस्ती में सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) व सहायक वन संरक्षक क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 12 अक्टूबर को होगी। कुल 2232 अभ्यर्थी पांच परीक्षा केंद्रों पर शामिल होंगे।...

श्रावस्ती, संवाददाता। सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) व सहायक वन संरक्षक क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा का आयोजन 12 अक्तूबर को किया जाएगा। इसके लिए जनपद में पांच परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पीसीएस-प्री परीक्षा में 2232 अभ्यर्थी शामिल होंगे। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) व सहायक वन संरक्षक क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा का दो पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक व दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक होगी। कुल पांच परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।
जिसमें अलक्षेन्द्र इण्टर कालेज भिनगा, जगतजीत इण्टर कालेज इकौना, एलबीएस इण्टर कालेज वीरगंज, चौधरी राम बिहारी बुद्ध इण्टर कालेज श्रावस्ती व नेहरू स्मारक इण्टर कालेज गिलौला शामिल हैं। कुल 2232 अभ्यर्थी पीसीएस प्री परीक्षा में शामिल होंगे। इसमें अलक्षेन्द्र इण्टर कलेज में 480, जगतजीत इण्टर कालेज में 600, एलबीएस इण्टर कालेज, चौधरी राम बिहारी बुद्ध इण्टर कालेज व नेहरू स्मारक इण्टर कालेज में 384-384 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। एडीएम अमरेन्द्र कुमार वर्मा नोडल अधिकारी होंगे। सभी परीक्षा केन्द्रों पर एक केन्द्र व्यवस्थापक व एक सहायक केन्द्र व्यवस्थापक तैनात होंगे। साथ ही प्रत्येक केन्द्र पर एक-एक स्टेटिक व एक-एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी। प्रशासन की ओर से परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




