Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsTwo Youths in Katara Engage in Violent Dispute One Stabbed

मामूली विवाद में युवक के पेट में घोंपा चाकू, हालत गंभीर

Shravasti News - कटरा में दो युवकों के बीच मामली बात पर विवाद हो गया। एक युवक ने दूसरे युवक के पेट में चाकू घोंप दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को पहले सीएचसी और फिर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीFri, 25 July 2025 08:33 PM
share Share
Follow Us on
मामूली विवाद में युवक के पेट में घोंपा चाकू, हालत गंभीर

कटरा, संवाददाता। मामली बात को लेकर दो यवुकों में विवाद हो गया। कहासुनी के दौरान एक युवक ने दूसरे युवक के पेट में चाकू घोंप दिया। गंभीर हालत में घायल युवक को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से उसे मेडिकल कालेज रेफर कर किया गया। नवीन मॉडर्न थाना श्रावस्ती क्षेत्र के श्रीजोत गांव निवासी विशाल यादव (18) पुत्र मोती लाल उर्फ छन्नू यादव का इसी गांव निवासी अमन उर्फ बकरे पुत्र राम दुलारे वर्मा से गुरुवार देर रात किसी बात पर विवाद हो गया। काफी देर तक दोनों में कहासुनी होती रही। इस दौरान अमन घर के अंदर गया और चाकू ले आया।

उसने विशाल के पेट में चाकू घोंप दिया। चाकू के कई वार होने से विशाल गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने आनन-फानन बाइक से ले जाकर घायल विशाल को सीएचसी इकौना में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज बहराइच रेफर कर दिया। इसके बाद युवक की हालत नाजुक देखते हुए मेडिकल कालेज बहराइच से घायल युवक को मेडिकल कालेज लखनऊ रेफर कर दिया गया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। बताया जाता है कि दोनों युवक एक दूसरे के पड़ोसी हैं। एक सप्ताह पहले भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक शंभू सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी युवक फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।