ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश श्रावस्तीआपदा मित्रों को दिया गया मोटर बोट चलाने का प्रशिक्षण

आपदा मित्रों को दिया गया मोटर बोट चलाने का प्रशिक्षण

श्रावस्ती। संवाददाता एनडीआरएफ की ओर से जिले के आपदा मित्रों को संभावित

आपदा मित्रों को दिया गया मोटर बोट चलाने का प्रशिक्षण
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,श्रावस्तीWed, 24 Aug 2022 11:35 PM
ऐप पर पढ़ें

श्रावस्ती। संवाददाता

एनडीआरएफ की ओर से जिले के आपदा मित्रों को संभावित खतरों से निपटने व प्रभावितों की जान बचाने के उद्देश्य से मोटर बोट प्रशिक्षण सीताद्वार झील में कराया जा रहा था। प्रशिक्षण में आपदा मित्रों को मोटर वोट चलाने की जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण में 28 आपदा मित्र सम्मिलित हुए। इन आपदा मित्रों को रबड़ बोट की असेम्बलिंग, परिचालन व उसके माध्यम से डूबते व्यक्ति को बचाने तथा उस दौरान घायल व्यक्ति को अस्पताल पूर्व प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य आपदा मित्रों को बाढ़ पूर्व मोटर बोट परिचालन में निपुण बनाने का है, ताकि बाढ़ आपदा के दौरान त्वरित कार्रवाई कर बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया जा सके। साथ ही आवश्यकता पड़ने पर एनडीआरएफ व स्थानीय जिला प्रशासन के साथ मिलकर आपदा प्रबंधन से संबंधित कार्यों को सरलता के साथ सफलतापूर्वक संचालित कर सके। प्रशिक्षण का समन्वय आपदा विशेषज्ञ अरुण कुमार मिश्र व संचालन एनडीआरएफ की ओर से किया गया। अरुण मिश्रा ने बताया कि एनडीआरएफ के जवानों के प्रयागराज जाने के कारण प्रशिक्षण रोक दिया गया है। फिर से वापस आने पर बाकी आपदा मित्रों को भी प्रशिक्षित किया जायेगा। इस अवसर पर निरीक्षक अमरजीत सिंह के साथ टीम के रेस्क्यूअर, डीप डाइवर आदि ने प्रशिक्षुओं को आपदाओं से निपटने के गुर बारीकी से बताए। इस प्रशिक्षण में धर्मेंद्र कुमार, सुरेश कुमार वर्मा, मुकेश कुमार गोस्वामी, सुनील राजभर, रमेश कुमार गुप्ता, भोलानाथ वर्मा, मुरली मनोहर, अमित कुमार यादव, अतुल वीर, दीपू सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े