ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश श्रावस्तीदूसरे दिन भी नहीं मिला युवक, पीएसी की टीम करती रही नहर में तलाश

दूसरे दिन भी नहीं मिला युवक, पीएसी की टीम करती रही नहर में तलाश

इकौना। संवाददाता इकौना क्षेत्र में मंगलवार को पत्नी के सामने नहर में कूदे...

दूसरे दिन भी नहीं मिला युवक, पीएसी की टीम करती रही नहर में तलाश
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,श्रावस्तीWed, 24 Aug 2022 11:35 PM
ऐप पर पढ़ें

इकौना। संवाददाता

इकौना क्षेत्र में मंगलवार को पत्नी के सामने नहर में कूदे युवक का दूसरे दिन भी पता नहीं लगा। पीएसी के गोताखोर नहर में काफी दूर तक युवक की खोज करते रहे। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।

थाना इकौना ग्राम भामेपारा निवासी ओम प्रकाश शुक्ला का पुत्र मोहित शुक्ला उम्र लगभग 24 वर्ष मंगलवार को अपनी पत्नी को खरगौरा बस्ती से विदा करा कर अपने रिश्तेदार दीननामगढ़ ग्राम में जन्मदिन मनाने के लिए जा रहा था। ग्राम भलुहिया दसौधी काशीराम आवास के निकट सरजू नहर के पुल से पत्नी के सामने में नहर के पुल पर चढ़ कर पानी में कूद गया। एनडीआरएफ की टीम व प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार तिवारी मय फोर्स के साथ काफी तलाश के बाद पता नहीं पता लग सका। रात होने के कारण तलाश बंद कर दी गई। वहीं बुधवार को प्रभारी निरीक्षक इकौना की मौजूदगी में गोंडा से बुलाई गई तीसवीं बटालियन पीएसी मोटर बोट के जवानों ने अकबरपुर, अमारे भरिया, भटपुरवा, कल्याणपुर, मरवटिया पुल तक मोटरबोट चला कर नहर में तलाश की। देर शाम तक टीम तलाश करती रही। लेकिन युवक का पता नहीं चल सका। वहीं मृतक के पिता ओम प्रकाश शुक्ला एवं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें