Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़श्रावस्तीThe accused of smuggling hashish was acquitted after five years
पांच साल बाद चरस तस्करी के आरोपी दोषमुक्त
श्रावस्ती। इकौना थाना क्षेत्र गांव सलवरिया निवासी सलीम पुत्र मुमताज खां व बहराइच जनपद...
Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीFri, 2 Aug 2024 12:55 PM
Share
श्रावस्ती। इकौना थाना क्षेत्र गांव सलवरिया निवासी सलीम पुत्र मुमताज खां व बहराइच जनपद के थाना खैरी घाट ग्राम अलीनगर निवासी असलम पुत्र ढोढ़े को सोनवा थाना पुलिस ने 28 सितम्बर 2019 को चरस के साथ पकड़ा था। सलीम के कब्जे से एक किलो 150 ग्राम व असलम के कब्जे से एक किलो 200 ग्राम चरस बरामद किया था। पुलिस की ओर से मुकद्मा पंजीकृत कर आरोप पत्र न्यायालय भेजा गया। मामले का विचारण कर विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस अमित कुमार प्रजापति ने सन्देह का लाभ देते हुए दोनों को दोषमुक्त कर दिया। मामले में बचाव पक्ष की पैरवी अधिवक्ता वेद रतन सिंह राजन कर रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।