श्रावस्ती। इकौना थाना क्षेत्र गांव सलवरिया निवासी सलीम पुत्र मुमताज खां व बहराइच जनपद के थाना खैरी घाट ग्राम अलीनगर निवासी असलम पुत्र ढोढ़े को सोनवा थाना पुलिस ने 28 सितम्बर 2019 को चरस के साथ पकड़ा था। सलीम के कब्जे से एक किलो 150 ग्राम व असलम के कब्जे से एक किलो 200 ग्राम चरस बरामद किया था। पुलिस की ओर से मुकद्मा पंजीकृत कर आरोप पत्र न्यायालय भेजा गया। मामले का विचारण कर विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस अमित कुमार प्रजापति ने सन्देह का लाभ देते हुए दोनों को दोषमुक्त कर दिया। मामले में बचाव पक्ष की पैरवी अधिवक्ता वेद रतन सिंह राजन कर रहे थे।