Teen Jumps into Rapt River Missing Search Operation Underway किशोरी ने पुल से राप्ती नदी में लगाई छलांग, Shravasti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsTeen Jumps into Rapt River Missing Search Operation Underway

किशोरी ने पुल से राप्ती नदी में लगाई छलांग

Shravasti News - एक किशोरी ने अंधरपुरवा पुल से राप्ती नदी में छलांग लगा दी, जिसके बाद वह डूब गई और लापता हो गई। पुलिस और एनडीआरएफ की टीम उसकी तलाश कर रही है। सहेली के अनुसार, किशोरी ने अपनी मां से विवाद के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीThu, 11 Sep 2025 04:54 PM
share Share
Follow Us on
किशोरी ने पुल से राप्ती नदी में लगाई छलांग

इकौना, संवाददाता। एक किशोरी ने पुल से राप्ती नदी में छलांग लगा दी। जिसके बाद किशोरी डूबकर लापता हो गई। पुलिस व एनडीआरएफ की टीम तलाश कर रही है लेकिन अभी तक किशोरी का सुराग नहीं लगा है। भिनगा कोतवाली क्षेत्र के कस्बा भिनगा स्थित गिरिजाघर मोहल्ला निवासी पायल (16) पुत्री बच्छराज बुधवार को मोहल्ले की ही अपनी सहेली आरती (17) पुत्री दयाराम के साथ इकौना थाना क्षेत्र में रिस्तेदार के यहां गई थी। जहां से दोनों वापस घर लौट रही थी। रास्ते में अंधरपुरवा पुल पर पहुंची तो पायल ने अचानक पुल से राप्ती नदी में छलांग लगा दी। इससे वह नदी में डूबकर लापता हो गई।

आरती ने रिस्तेदारों को सूचित किया। सूचना पर पहुंचे रिस्तेदार ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। इस पर इकौना थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश पांडेय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तलाश शुरू कराई। लेकिन पता नहीं लगा। गुरुवार सुबह किशोरी तलाश के लिए एनडीआरएफ को लगाया गया। एनडीआरएफ की टीम राप्ती में किशोरी की तलाश कर रही है। अभी तक पता नहीं चला है। सहेली के अनुसार तीन दिन पहले पायल का उसकी मां से विवाद हुआ था। जिससे नाराज होकर पायल तीन दिन से खाना पीना छोड़ रखा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।