30 अप्रैल को थी शादी, घर में लटका मिला किशोरी का शव
Shravasti News - घटना -एक महीने बाद 30 अप्रैल को तय थी किशोरी की शादी -मां ने

घटना -एक महीने बाद 30 अप्रैल को तय थी किशोरी की शादी
-मां ने गांव के दो युवकों पर किशोरी से छेड़छाड़ का आरोप लगाया
इकौना, संवाददाता। एक महीने बाद जिस किशोरी की शादी होनी थी उसका शव घर में फांसी पर लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका की मां का आरोप है कि कुछ लोग उसकी लड़की को परेशान कर रहे थे। इससे घर में फांसी लगा ली। मृतका की शादी 30 अप्रैल को तय थी।
इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम पटखौली कला के मजरा महुआरी निवासी मिट्ठू पुत्र राम फेरन पासवान दो महीने पहले मजदूरी करने दिल्ली गया है। घर में उसकी पत्नी देवी, बेटी रीमा देवी (17) थी। रविवार देर शाम को रीमा ने कमरे में पंखे के सहारे फांसी का फंदा डाल कर लट गई और उसकी मौत हो गई। जानकारी होने पर मां देवी रोने चिल्लाने लगी। रोने की आवाज सुनकर आस पास के लोग एकत्र हो गए। सोमवार सुबह लोगों की ओर से पुलिस को घटना की सूचना दी गई। सूचना पर क्षेत्राधिकारी सतीश कुमार शर्मा, इकौना थाना प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार दूबे व चौकी प्रभारी अमित सिंह पुलिस व फारेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। फारेंसिक टीम ने मौके पर जांच पड़ताल की। साथ ही पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका की मां देवी का आरोप है कि रीमा की 18 अप्रैल को तिलक व 30 अप्रैल को शादी तय थी। गांव के दो युवक काफी दिनों से रीमा को परेशान कर रहे थे। रविवार शाम को वह दवा लेने मेडिकल पर गई थी। वहां से आने के बाद खाना नहीं खाया और कमरे में चली गई। काफी देर बाद जब मां कमरे में गई तो रीमा का शव फंदे से लटक रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।