Teachers Union Delegation Meets BSA to Address Issues in Shravasti बीएसए को ज्ञापन देकर समस्या समाधान कराने की मांग, Shravasti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsTeachers Union Delegation Meets BSA to Address Issues in Shravasti

बीएसए को ज्ञापन देकर समस्या समाधान कराने की मांग

Shravasti News - श्रावस्ती में प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने बीएसए अजय कुमार से मुलाकात की और शिक्षकों की समस्याओं का ज्ञापन सौंपा। उन्होंने चयन वेतनमान, डीए अंतर और बोनस भुगतान में देरी का मुद्दा उठाया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीSun, 29 Dec 2024 04:55 PM
share Share
Follow Us on
बीएसए को ज्ञापन देकर समस्या समाधान कराने की मांग

श्रावस्ती, संवाददाता। शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने बीएसए से मुलाकात की। इस दौरान शिक्षकों ने बीएसए को ज्ञापन सौंपा। साथ ही शिक्षकों की समस्याओं का समाधान कराने की मांग की। शिक्षकों से संबंधित विभिन्न समस्याओं के शीघ्र समाधान को लेकर शनिवार शाम को प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर बीएसए अजय कुमार से मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने शिक्षकों की समस्या का समाधान कराए जाने को लेकर बीएसए को ज्ञापन दिया। जिसमें कहा कि चयन वेतनमान की प्रक्रिया संपादित नहीं की गई हैं। जबकि दिसंबर माह के वेतन में चयन वेतनमान लगना था। डीए अंतर व बोनस भुगतान दिसंबर महीना बीतने के बाद भी शिक्षकों को नहीं मिला है। इस पर बीएसए ने अश्वासन दिया कि समस्या के लिए मेरे स्तर से बीईओ से बात की जा चुकी हैं। इसका निस्तारण भी इसी माह में हो जाएगा। शिक्षकों ने कहा कि एसएमसी खातों के लिए जो भी अवशेष धनराशि शासन से विभाग को निर्गत की जायेगी उसको समयबद्ध एसएमसी खातों में प्रेषित किया जाएगा। जिससे विद्यालय के भौतिक संसाधनों के रख रखाव में कोई कमी न रहे। जिन शिक्षकों का एक दिन का वेतन कटा हैं। बीएसए ने उन शिक्षकों से अपना स्पष्टीकरण संबंधित कार्यालय में जमा कराने को कहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।